रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Reliance AGM के 44वे वार्षिक आम सभा (AGM) में Jio Phone Next को लॉन्च करने का एलउसमेन्ट किया, यह फोन उन मोबाइल फोन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, जो कम बजट में एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं, यह फोन भारत का ही नही वल्कि दुनिया के सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, इस phone को गूगल और जियो ने मिलकर डेवलप किया हैं, यह एक 4G स्मार्टफोन होगा।
Jio Phone Next स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम गुगल Android का optimized वर्जन होगा, जिसमें समय समय पर अपडेट देकर यूजर के स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर किया जाएगा, नया जियो फ़ोन google और jio के एप्प पहले से इनस्टॉल होंगे, साथ ही गूगल प्लेस्टोर होने से आप अपने जरूरत के Apps को प्लेस्टोर से आसानी से डाऊनलोड कर पाएंगे।
Jio phone next lounch date & price in india
रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने RIL AGM 2021 में बताया कि Jio Phone Next इसी साल गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितम्बर को लॉन्च कर दिया जाएगा, यह फ़ोन गणेश चतुर्थी के दिन मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा!
जियो फोन next की कीमत क्या होगी, इसके बारे में Reliance की तरफ से फिलहाल कोई official जानकारी नही दी, लेकिन हां उन्होंने कहा है कि "यह फ़ोन आम लोगो के लिए affordable होगी, यह स्मार्टफोन भारत का ही नही वल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा"
यह अनुमान लगया जा रहा है कि इस फ़ोन की कीमत 5000 से 8000 के बीच हो सकती हैं।
Jio phone next features & specifications
गूगल और जियो की सांझेदारी में बना jio phone next एंड्रॉयड के ऑप्टिमाइज़ वर्जन पर काम करेगा, गूगल प्लेस्टोर पहले से मौजूद होगा, इस स्मार्टफोन में voice Assistant का फीचर मौजूद होगा, जिससे आप अपने वॉइस के जरिये गूगल पर सर्च कर पाएंगे, इसके साथ स्क्रीन टेक्स्ट को स्वतः पढ़ने वाला फीचर होगा, अलग अलग को ट्रांसलेशन करने के लिए Language Translation फीचर और AR फिल्टर स्मार्ट कैमरा होगा ।
इन्हें भी पढें :-
» पैन आधार लिंक & स्टेटस चेक करें?
» Jio Caller tune deactivate कैसे करें?
Conclusion
दोस्तो, उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल jio phone next प्राइस & फीचर आपको पसंद आया होगा, अगर आप भी नए और सस्ते जियो फ़ोन को खरीदने के इच्छुक हैं, तो आपको गणेश चतुर्थी तक इंतजार करना पड़ेगा, फिलहाल ऐसे ही जानकारियों के अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं, और हाँ आपने दोस्तों में इस पोस्ट को shere जरूर करें।