Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare – 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


भारत के नागरिकों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया हैं, अगर आप भी भारत के निवासी है और आप यह नही जानते है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे, तो यह आर्टिकल आपके काम की हैं!

भारत सरकार की आयकर विभाग पिछले साल से ही यहाँ के निवासियों को pan aadhar link करने की सूचना जारी कर रही है, पैन आधार लिंक करने के लिए कई बार अंतिम तिथि जारी की हैं, लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी से लॉकडाउन होने के कारण लोग पैन कार्ड को आधार से लिंक नही कर सके, जिसके कारण लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ायी गयीं।

चूँकि इस साल पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 थीं, लेकिन उस दिन लास्ट डेट होने के कारण काफी सारे लोग इनकम टैक्स की वेबसाइट पर चले गए ,जिसके कारण वेबसाइट क्रैश होने से कई लोग अपने पैन को आधार से लिंक करने में बंचित रह गए, जिसके चलते आयकर विभाग को फिर से पैन आधार लिंक करने की लास्ट डेट जारी करनी पड़ी।


Pan Card ko aadhar se link kaise kare


अब पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 हैं, अगर आपने अंतिम तिथि तक अपने पैन को आधार से लिंक नही कराया तो आपको पर ₹10000 का जुर्माना देना पर सकता हैं, और साथ ही साथ आपको पैन कार्ड पर मिलने वाली कई सारी सुविधाएं भी बंद हो जाएगी, आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे आप 50 हजार से ज्यादा का लेनदेन नही कर पाएंगे ।


न्यू इनकम टैक्स पोर्टल e-Filing 2.0

पैन को आधार से ऑनलाइन लिंक करने के लिए हमे आयकर विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होता था, लेकिन अब हाल ही में 7 जून को भारत के वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग की नई वेबसाइट Incometax.gov.in लॉन्च किया हैं, 


ई income tax पोर्टल को करदाताओं के लिए काफी user friendly बनाया गया है, इसमें आईटीआर फाइल ( ITR Filing ) करना आसान हो गया है, अब अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने या स्टेटस चेक करने के लिए पुराने ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाते है ,तो वहाँ आपको New Income Tax Portal “Incometax.gov.in” पर जाने का टेक्स्ट मैसेज दिखाई देता हैं, अब पुराने इनकम टैक्स वेबसाइट का सारा काम ऑनलाइन न्यू इनकम टैक्स पोर्टल पर होगा।


इन्हें भी पढ़ें

  Bihar Ration Card List 2021 में अपना नाम कैसे देखें ?


न्यू इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

दोस्तो, आयकर विभाग की नई वेबसाइट Incometax.gov.in में पैन आधार को लिंक करना आसान हैं, लिंक करने के लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।


Step#1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल/pc के ब्रॉउसर को ओपन कीजिए, और उसमें Incometax.gov.in सर्च कीजिए।


Step#2. अब “e-Filing 2.0” होम पेज में Link Aadhaar के ऑप्शन पर click कीजिए।




Step#3. अब यहाँ आपको Pan Aadhar Link फॉर्म में कुछ detail भरना होगा, जैसे -


    1. यहाँ अपना 10 digit पैन नंबर डालें।

    2. अब अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर डाले।

    3. इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम हैं, वह type करें।

   4. अब verification के लिए कोई मोबाइल नंबर डाले।

   5. अब आपके आधार में आपका Date of Birth (जन्मदिन) में सिर्फ year ( जैसे - 1997) हैं, day और month नही हैं, तो tick करें ,और अगर day, month,year हैं ( जैसे - 07/12/2008) तो उसे छोड़कर आगे बढ़े।

  6. इसके बाद I agree to validate my Aadhar details पर tick करें।

Step#4. अब Link Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।


Step#5. अब आपने जो मोबाइल नंबर fill किया है, उसके वेरिफिकेशन के उस नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा, उसे डालकर validate के बटन पर क्लिक कीजिए।


अब आपका आधार से पैन लिंक होते ही आपके स्क्रीन पर एक मैसेज "Aadhaar Pan Linking Completed Successfully" दिखाई देगा, अगर आपके पैन से आधार कार्ड पहले से लिंक होगा तो आपके स्क्रीन पर यह मैसेज "Your PAN is Already linked to given Aadhaar" दिखाई देगा।


SMS से पैन आधार लिंक करें

पैन कार्ड को आधार कार्ड से SMS के द्वारा लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में ये मैसेज UIDPAN स्पेस 12 Digit आधार नंबर स्पेस 10 Digit पैन नंबर (Text Format - UIDPAN><12 digit Aadhar number><10 digit PAN number>) डालकर 567678 या 56161 पर SMS कर दे!

उदाहरण के लिए - मेरा आधार नंबर "987654321098" हैं, मेरा पैन नंबर "AHCDE9876F" हैं ,तो इन्हें लिंक करने के लिए हम मोबाइल में यह मैसेज

 " UIDPAN 987654321098 AHCDE9876F " टाइप करके 567678 या 56161 पर भेज देंगे।


इन्हें भी पढ़ें

 Whatsapp Chats को Telegram पर ट्रांसफर कैसे करें ?


पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक ही कि नही कैसे पता करें ?

पैन आधार को लिंक करते समय आपके भी मन यह सवाल आता होगा, की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है कि नही, तो इसे चेक करने के लिए Incometax.gov.in वेबसाइट पर जाइए ,वहां Aadhaar Link Status के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।



■ अब अपना PAN नंबर और Aadhar Number डालकर View Link Aadhaar Status बटन पर क्लिक कीजिए।


■ अब अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से पहले से लिंक होगा तो आपके मोबाइल पर इस तरह का मैसेज " Your PAN <AHxxxxxx6F> is linked to Aadhaar number <xxxx xxxx 1098> " दिखाई देगा।


आपने क्या सीखा [Conclusion]

आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आयकर विभाग की नई वेबसाइट में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना और पैन आधार लिंक स्टेटस चेक करना सीखा, पैन आधार लिंक की last date आने से पहले आप अपने पैन को आधार से लिंक करके जुर्माना देने से बचिए, और हाँ.. आपकी यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में बताईये ,और इसे अपने दोस्तों, परिवारों में shere कीजिए।


FAQs (सामान्य प्रश्न)


पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

SMS से लिंक करने के लिए " UIDPAN [स्पेस] your Aadhaar No [स्पेस] your PAN No " मैसेज type करके 567678 या 56161 पर SMS कर दे, आप Online आयकर विभाग की वेबसाइट से लिंक कर सकते हो।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ?

पैन आधार लिंक स्टेटस जानने के लिए आपको इनकम टैक्स को आधिकारिक वेबसाइट में link Aadhaar Status में पैन और आधार नंबर डालकर पता कर सकते हैं

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

अब पैन आधार लिंक करने लास्ट डेट 31 मार्च 2022 हैं, इस Date तक लिंक नही करने पर आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा।

पैन आधार लिंक करने का वेबसाइट कौनसी है ?

पैन आधार लिंक करने के लिए आयकर विभाग की नई आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in हैं, जिसे 7 जून 2021 को लॉन्च किया गया।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी हैं?

पैन आधार को तय समयसीमा लिंक नही करने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा, इनकम टैक्स रिटर्न (itr) फाइलिंग नही कर पाएंगे, साथ ही आपपर 10000₹ का जुर्माना लगया जा सकता है।

क्या हम स्वयं अपने मोबाइल से पैन आधार को लिंक कर सकते हैं ?

जी हाँ.. अगर आपके पास स्मार्टफोन या PC हैं, तो आप आयकर विभाग की नई e-Filing वेबसाइट पर जाकर स्वयं ही ऑनलाइन पैन आधार को लिंक कर सकते हैं, बटन वाले मोबाइल में SMS के जरिए लिंक करें।

पैन आधार को लिंक करते समय किन बातों का ध्यान रखें ?

यह ध्यान रखें कि पैन और आधार कार्ड में आपका नाम एक ही हो, अगर आपके आधार कार्ड detail में कुछ गड़बड़ हैं, तो पहले उसमें सुधार करके लिंक करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post