WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, Instagram Threads Kya Hai. आप भी इंस्टाग्राम का यूज करते हैं। तो आपने भी इंस्टाग्राम थ्रेड्स के बारे में सुना होगा। या फिर आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट में Threads का ऑप्शन मिला हैं। लेकिन आपको इस यह जानकारी नही है। कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स क्या हैं? और Instagram Threads Account Kaise Banaye और कैसे Use करें। तो यह लेख आपके लिए हैं। इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।Instagram Threads Kya Hai | इंस्टाग्राम थ्रेड क्या है?
Instagram की पैरेंट कंपनी Meta द्वारा एक नया Text Based Conversation ऐप लॉन्च किया गया हैं। जिसका नाम Threads, an instagram app हैं। यहाँ ऐप माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को टक्कर देगा। जिस तरह Twitter पर आपको अपने विचार को Tweet करने का फीचर मिलता हैं। उसी तरह Threads App पर आप, लोगो के बीच अपने विचार Thread पोस्ट करके शेयर कर सकते हैं।
आपके Thread पोस्ट को आपके फॉलोअर्स या अन्य थ्रेड्स यूजर्स Like, Reply, Repost, Share जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की तरह ही आपको अपने Threads Account को Public और Private रखने का फीचर मिलता हैं। Thread में आप 500 कैरेक्टर्स तक के Text पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही थ्रेड में टेक्स्ट के अलावे, आप लिंक्स, फोटो और 5 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
Instagram Par Threads Kya Hota Hai
इंस्टाग्राम पर बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट में Threads का ऑप्शन मिल रहा हैं। आपको इस थ्रेड्स का मतलब मालूम नही हैं। तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर लेख में बताया है। कि Threads, ट्विटर की तरह ही एक प्लेटफॉर्म हैं। जहाँ आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं। चूँकि थ्रेड्स ऐप को इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया हैं। इसलिए इस ऐप को प्रोमोट करने के लिए इंस्टाग्राम, अपने यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट में Threads का ऑप्शन दे रहा हैं।
जिसपर क्लिक करने पर एक तरह का टिकट दिखाई देता हैं। और उस कार्ड के नीचे Get Threads का बटन मिलता हैं। जिसपर क्लिक करने पर आपको, आपके मोबाइल के Play Store पर Threads ऐप को डाउनलोड करने के लिए रिडायरेक्ट कर दिया जाता हैं। जहाँ से Instagram Threads ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल करके अपना थ्रेड अकाउंट बना सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Threads का ऑप्शन नही मिल रहा हैं। तो यहाँ नीचे बताये गए तरीके से इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Threads App Download Kaise Kare
आप भी इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप का उपयोग करना चाहते हैं। लेकिन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Threads का ऑप्शन नही मिला हैं। तो ऐसे में आप Play Store से Instagram Threads को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग इंस्टाग्राम यूजर्स प्ले स्टोर पर Threads ऐप को सर्च कर रहे हैं। तो Play Store में टॉप पर Instagram द्वारा लॉन्च किया Threads ऐप के स्थान पर कोई अन्य Threads नाम की ऐप आ रहा हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम का ऑरिजिनल Threads ऐप डाउनलोड करने के यहाँ नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें। 👇
इसके बाद Play Store में Threads ऐप के नीचे Install बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके एंड्रॉइड फोन में यह ऐप डाउनलोड हो जायेगा। इस ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका लेख में नीचे जानें।
Instagram Threads Account Kaise Banaye
आपने अपने स्मार्टफोन में Instagram Threads ऐप को डाउनलोड कर लिया है। और इसमें अपना Threads Account बनाना चाहते हैं। तो पहले ही यह समझ लें, कि Threads अकाउंट बनाने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से बना हुआ होना चाहिए। क्योंकि फिलहाल Threads ऐप में Without Instagram Account के थ्रेड्स अकाउंट बनाने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नही हैं। Instagram Threads ऐप में अकाउंट बनाने के लिए, आगे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. Instagram Threads ऐप ओपन करें।
आपने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कर लिया हैं। तो उसे ओपन करें।
2. अब अपने Threads ऐप में इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करें।
अब आपने अपने फोन में पहले से इंस्टाग्राम ऐप में अपना अकाउंट लॉगिन करके रखा है। तो थ्रेड्स ऐप में नीचे Log in with Instagram पर क्लिक करें।
Note :- अगर आपने पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करके नही रखा हैं। तो नीचे Switch accounts पर क्लिक करके Log in to another Instagram account पर क्लिक करें। फिर अपना इंस्टाग्राम Id, पासवर्ड डालकर Log in करें।
3. इसके बाद Threads प्रोफाइल को Customize करें।
थ्रेड्स ऐप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने के बाद, थ्रेड्स प्रोफाइल को कस्टमाइज करने का पेज ओपन होगा। जिसका Name और यूजरनेम, इंस्टाग्राम अकाउंट वाला ही होगा। यहाँ आप Bio लिखें, Link और प्रोफाइल फोटो ऐड करें। (आप चाहे तो नीचे Import from Instagram बटन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो, लिंक, प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर सकते हैं।) फिर ऊपर तीर के आइकॉन पर क्लिक करें।
4. अब अपने Threads अकाउंट की Privacy सेटिंग्स करें।
अब Privacy पेज में आपको अपने Threads Profile को पब्लिक और प्राइवेट रखने का ऑप्शन मिलेगा। अपने Threads अकाउंट को पब्लिक रखने के लिए Public profile और प्राइवेट रखने के लिए Private profile का ऑप्शन चुनें और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो किये गए लोगो को फॉलो करें।
प्राइवेसी सेटिंग्स करने के बाद, आपके द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो किये गए लोगो का अकाउंट आ जायेगा। इसमें आप एक एक करके लोगों को फॉलो करें। या फिर एक साथ सभी को फॉलो करने के लिए नीचे Follow all बटन पर क्लिक करें। फिर ऊपर तीर के आइकॉन पर क्लिक करें।
6. अब Threads को Join करें।
फॉलो करने के बाद How Threads works पेज में नीचे Join Threads पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपका Threads Account बन जायेगा। और अब आपने अपने थ्रेड्स अकाउंट से जिन जिन इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो किया हैं। अगर उन्होंने अपना Threads अकाउंट बनाया होगा। तो उनके Thread यानी पोस्ट, आपके थ्रेड्स अकाउंट के Home फीड में दिखाई देगा। जिसपर आप लाइक, रिप्लाई, रिपोस्ट, शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Threads पर Followers कैसे बढ़ाएं?
Instagram Threads Par Post Kaise Kare
आपने अपना नया थ्रेड्स अकाउंट बना लिया हैं। तो अब Threads पर आप अपने टेक्स्ट, लिंक, फोटो, वीडियो का थ्रेड्स पोस्ट कैसे शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. Threads ऐप को ओपन करें।
2. अब नीचे New Thread आइकॉन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Thread मैसेज टाइप करें। इसमें लिंक ऐड करने के लिए लिंक पेस्ट करें।
4. फिर अगर आप Post में गैलरी से कोई फोटो या वीडियो Upload करना चाहते हैं। तो इसके लिए अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करके, वह फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें।
5. अब नीचे Post पर क्लिक करें।
बस आपका थ्रेड पोस्ट हो जायेगा। जिसपर आपके फॉलोअर्स या कोई अन्य थ्रेड्स यूज़र्स Like, Reply, Repost, Share कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 2023 में
Threads App Par Account Kaise Banaye वीडियो देखें
Video Credit :- Gyan Tube
Instagram Threads App से जुड़े प्रश्न (FAQs)
Threads App क्या हैं?
थ्रेड्स ऐप, टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जो कि ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी हैं। इस ऐप को इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया हैं। आप थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर, इसमें 500 कैरेक्टर्स तक के Text पोस्ट शेयर कर सकते हैं। साथ ही इसके अलावे Link, फोटो, 5 मिनट्स तक के वीडियो शेयर कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम थ्रेड्स Use कैसे करें?
इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग करने के लिए, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बना होना चाहिए। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ हैं। तो एंड्रॉइड यूजर्स अपने फोन में Play Store से Threads App को डाउनलोड करें। फिर ऊपर लेख में बताये गए तरीकों से अपना Threads Account बनाएं। इसके बाद थ्रेड्स डैशबोर्ड में नीचे New Thread आइकॉन पर क्लिक करके कोई Text, Photo या Video वाला पोस्ट शेयर करें। थ्रेड्स के होम पेज में दूसरे के पोस्ट देखें और उसपर अपना रिएक्शन दें।
इंस्टाग्राम थ्रेड्स कब लॉन्च हुआ?
इंस्टाग्राम थ्रेड्स 06 July 2023 को लॉन्च हुआ।
Threads App किसने लांच किया है?
थ्रेड्स ऐप को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने लॉन्च किया हैं।
ये भी पढ़े: