About Us

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now



हेल्लो दोस्तो, हमारे हिंदी ब्लॉग वेबसाइट Techfinehelp.in पर आपका स्वागत हैं, यह इस वेबसाइट का About Us पेज हैं, यहाँ आप इस वेबसाइट और इसके संस्थापक & लेखक के बारे में विस्तार से जानेंगे।



संस्थापक के बारे में


मैं हिंदी ब्लॉग वेबसाइट Techfinehelp.in का संस्थापक सूरज कुमार हूँ, जो इस वेबसाइट का लेखक भी हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, मेक मनी ऑनलाइन इत्यादि के बारे में काफी रुचि हैं, यहाँ (यानी techfinehelp. in पर) मैं अपने पाठकों के लिए टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, टिप्स & ट्रिक्स, एंड्रॉइड, क्या हैं?, कैसे करें? इत्यादि से संबंधित जानकारियां हिंदी भाषा में शेयर करता हूँ।


इस वेबसाइट का उद्देश्य लेख के माध्यम से लोगों तक Tech से संबंधित जानकारियां सरल शब्दों में उपलब्ध कराना हैं, उनकी मदद करना हैं ताकि वे भी डिजिटल इंडिया में अपना सहयोग कर सकें।



Techfinehelp.in के शुरुआत कैसे हुई?


दोस्तों, Techfinehelp.in की शुरुआत करने की कहानी कुछ ये हैं, कि मेरे पास कक्षा बारहवीं तक कोई स्मार्टफोन नही था, जिसके कारण मैं उस समय इंटरनेट, टेक्नोलॉजी इत्यादि के बारे मे कुछ नही जानता था, YouTube, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि के बारे मैंने सिर्फ नाम सुना था, इसके बारे में मैं ना के बराबर जानता था।


फिर अक्टूबर 2019 में दिवाली के समय मैंने एक स्मार्टफोन खरीदा, स्मार्टफोन लेने के बाद मैं दिन रात मोबाईल में ही लगा रहता था, उसमे इंटरनेट, टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारीयाँ इकट्ठा करता था, कभी अपने फोन की सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ करता रहता था, जिससे मुझे इन्हीं चीजो में रुचि आने लगा।


इंटरनेट के बारे में मैंने काफी चीजों के बारे में जाना, उन्हें सीखा, मैं चाहता था ,कोई ऐसा तरीका मिले जिससे मैं अपनी जानकारी को लोगों के बीच शेयर करू, और उससे मुझे कुछ कमाई भी हो जाए, फिर एक दिन यूट्यूब पर ऑनलाइन Earning की वीडियो देखते समय मुझे YouTube और Blogging के बारे में पता चला।


जिसके बाद मैं काफी समय तक यूट्यूब और ब्लॉगिंग से संबंधित वीडियो देखता रहा, जिससे मैं एक यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहता था, लेकिन Tripod, Mic, अपने फोन में कम स्टोरेज आदि कई समस्याओं के चलते मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू नही किया।


इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी इक्कट्ठा करना शुरू किया, चूंकि ब्लॉगिंग की मैं काफी अच्छी शुरुआत करना चाहता था, इसलिए मैंने ब्लॉग वेबसाइट के लिए पैसों का जुगाड़ करके आखिरकार 28 फरबरी 2021 को एक डोमेन खरीदा, जिसका नाम है "Techfinehelp.in


आप सोच रहे होंगे, कि TechFineHelp का मतलब क्या होता हैं?.... 


तो दोस्तो TechFineHelp अंग्रेजी के तीन शब्दों Tech, Fine और Help से मिलकर बना हैं, जिसमे Tech का मतलब Technology, Fine का मतलब अच्छा और Help यानी मदद हैं, यानी कुल मिलाकर TechFineHelp का मतलब हैं, एक ऐसी ब्लॉग वेबसाइट जो लोगो को टेक से संबंधित अच्छी सहायता करें।


अभी आप Techfinehelp.in पर ही इसके स्थापना की कहानी हिंदी में पढ़ रहे हैं, हमें उम्मीद आप हमें ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे, और एक दिन TechFineHelp को भारत के पॉपुलर हिंदी ब्लॉग वेबसाइट की लिस्ट में शामिल करवायेंगे।


बाकी इस वेबसाइट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें ईमेल में माध्यम से बता सकते हैं, हमारा Email Adress :- Techfinehelp.in@gmail.com


Our Social Media


Facebook    -  Click here

Instagram    -  Click here

Twitter         -  Click here

Pintrest        -  Click here