GoDaddy Parked Domain कैसे Remove करें – बस 2 मिनट में Fix करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


हेल्लो दोस्तो, क्या आप एक नए ब्लॉगर हैं, और आपने अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत Blogger से किया है, यदि हाँ... तो आज का यह पोस्ट How To Remove Parked Domain Form Godaddy यानी GoDaddy से Parked Domain कैसे Fix करें? आपके काम की हैं।



जब हम Blogger में Custom डोमेन Add करते हैं, तो गूगल पर अपने डोमेन को सर्च करने पर हमें अपने वेबसाइट पर GoDaddy का पेज दिखाई देता है, उस पेज में ऊपर आपका डोमेन और उसके नीचे “This Web page is parked FREE, courtesy of GoDaddy” लिखा होता हैं।


यदि आपको भी Blogger मे Custom डोमेन को Connect करने पर यह समस्या आ रहा हैं, और साथ ही आपके डोमेन का URL में https के जगह पर http दिखाई दे रहा हैं और www गायब हैं, तो आज के इस लेख GoDaddy Parked Domain Problem Kaise Solve करें? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हुँ।


जिससे आप Blogger में GoDaddy Parked Domain आसानी से Remove कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।…


ये भी पढ़े:- Blogger Blog का Backup Download कैसे करे ? 

Blogger में GoDaddy Custom Domain को Parking से कैसे हटायें?


अब यदि आप भी अपने GoDaddy Domain Parking को Remove करना चाहते हैं, तो इन आसान से Steps को फॉलो कीजिए।


Step#1. सबसे पहले ब्रॉउजर में GoDaddy एकाउंट का यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर Sign In कीजिए।


Step#2. इसके बाद GoDaddy एकाउंट में My Products के ऑप्शन पर टैप करके Domain के पास DNS के बटन पर Click करें।



Step#3. अब यहाँ आपको Value Parked दिखाई दे रहा होगा, इसी के कारण Parked डोमेन की समस्या हो रही हैं।



Step#4. इसी पेज में नीचे Forwarding के सेक्शन में DOMAIN का ऑप्शन मिलेगा, उसके सामने ADD के बटन पर Click करें।




Step#5. अब FORWARD TO में https चुनें, और इसके बगल के बॉक्स में आप अपना डोमेन www के साथ (जैसे:- www.example.com ) डालेंगे, और अब Save के बटन पर क्लिक करें।




ये भी पढ़े:- 
मोबाईल में Blogger थीम को Edit कैसे करें?

इतना करने के बाद इस पेज को Refresh कीजिए, अब आपको Value में Parked की जगह कुछ नंबर दिखाई देगा, यानी Value अब Add हो गया हैं।


आपने क्या सीखा [Conclusion]

उम्मीद हैं, आपने सभी Steps का अनुसरण करके GoDaddy Parked डोमेन को सफलतापूर्वक Remove कर लिया होगा, बाकी आपको आज का यह लेख How To Unpark GoDaddy Domain in Hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट में अवश्य बतायें।


और हाँ... क्या आपने अपने GoDaddy डोमेन को Secure करने के लिए GoDaddy एकाउंट में 2-Step Verification इनेबल कर रखा हैं?, यदि नही! तो मैंने इसपर एक आर्टिकल पहले से लिख रखा हैं, आप लिंक पर Click करके सीख सकते हैं।


» GoDaddy एकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे इनेबल करें?




Post a Comment

Previous Post Next Post