Blogger Blog का Full Backup Data Download कैसे करे ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


हेल्लो दोस्तो, आज हम सीखेंगे Blogspot Backup kaise Download kare, क्या आप भी Blogger पर ब्लॉगिंग करते हैं, यदि हाँ तो आप जानते ही होंगे कि एक ब्लॉग पोस्ट (Article) लिखने में काफी मेहनत और समय लगता हैं।


Blogspot Backup kaise Download kare


Blogger.com गूगल का प्रोडक्ट हैं, जो आपके ब्लॉग आर्टिकल को कॉपीराइट आर्टिकल या ToS या content policy के उल्लंघन या अन्य करणो से आपके पोस्ट को डिलीट कर सकता हैं ।

आपका ब्लॉग वेबसाइट भविष्य में हैक हो जाने पर अगर आपके पास आपके ब्लॉग पोस्ट का Backup ना हो तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी, इसलिए आपको अपने Blogspot Blog ka Complete Backup kaise le अवश्य जानना चाहिए।


ब्लॉगर थीम / टेम्पलेट क्या है?

ब्लॉगर थीम/टेम्पलेट से तात्पर्य है, जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं, तो उसे मोबाइल या pc में देखने पर जो दृश्य हमे दिखाई देता हैं, वह थीम ही होता हैं, एक थीम या टेम्पलेट Html और अन्य कोडिंग भाषाओं को मिलाकर बनाया जाता हैं, थीम में कौन सा widget ,social मीडिया आइकॉन, मेनू बार इत्यादि कहाँ रहेगा ये सब थीम html में सेट किया रहता है, इसे हम थीम layout में जाकर अपने मन मुताबिक customize कर सकते हैं।


ब्लॉगर बैकअप के प्रकार (Type of Blogger Backup)

दोस्तो ब्लॉग्स्पॉट full बैकअप डाऊनलोड करने से पहले आप यह जान लीजिए कि Blogger Backup दो प्रकार के होते हैं, 

 ● थीम/टेम्पलेट बैकअप  (Theme Backup)

 ● ब्लॉग posts ,pages & Comments बैकअप (Content Backup)

तो चलिए अब हम आगे इन दो तरह बैकअप के बारे में विस्तार से जानते है।


ब्लॉग्स्पॉट थीम/टेम्पलेट बैकअप क्या हैं? यह क्यो जरूरी हैं?

ब्लॉगर पर न्यू वेबसाइट बनाने और उसे आकर्षक दिखाने के लिए हम ब्लॉग्स्पॉट थीम को customize करते है, ब्लॉगर थीम में हमे अपने जरूरत के अनुसार थीम Html को एडिट करने, उसमे अन्य कोड add करने की आवश्कयता पड़ती है, थीम html एडिट करने पर उसमे कुछ गड़बड़ी होने से हमारे वेबसाइट में समस्या आ सकती है, ऐसे में थीम का बैकअप पहले से डाऊनलोड रहने पर हम उसे रिस्टोर करके पुनः पहले जैसा वेबसाइट थीम प्राप्त कर सकते हैं, जिससे हमे दोबारा थीम कस्टमाइज करने की जरूरत नहीं पड़ती।


हम अपने ब्लॉग वेबसाइट को attrictive बनाने के लिए कोई नया थीम / टेम्पलेट try करते हैं, लेकिन नई template पसंद नही आने पर हम अपने वेबसाइट को पहले जैसा ही करना चाहते है ,जिसमे पुराने थीम बैकअप होने पर उसे restore करके पहले जैसा वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं।


ब्लॉग्स्पॉट थीम / टेम्पलेट बैकअप डाऊनलोड कैसे करें? ( How to Download Blogger Theme Backup)


ब्लॉगर थीम बैकअप को डाऊनलोड करना काफी आसान है, इसके लिए आगे के स्टेप्स के फॉलो कीजिए

Step#1. सर्वप्रथम Blogger.com पर लॉगिन कीजिए।

Step#2. अब ब्लॉगर डैशबोर्ड में हैमबर्गर icon पर क्लिक करके Theme के ऑप्शन पर Click करे।



Step#3. इसके बाद CUSTOMIZE बटन के बगल में tringle shape बटन पर क्लिक करे।



Step#4. अब BACKUP के ऑप्शन चुनकर Download पर क्लिक करें।





तो इतना करते ही आपके मोबाइल / PC में थीम बैकअप xml फॉर्मेट में डाऊनलोड हो जाएगा।


ये भी पढ़ें:- ब्लॉग्स्पॉट थीम Html एडिट कैसे करें?


Blogspot Posts, Pages और Comments का Backup क्यो जरूरी हैं?

ब्लॉगर में टेम्पलेट बैकअप से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ब्लॉग आर्टिकल & कमेंट बैकअप है, क्योंकि friends ब्लॉग्स्पॉट थीम को तो हम पुनः कस्टमाइज कर सकते है, हाँ.. थोड़ी परेशानी अवश्य होगा, 


 लेकिन आपके ब्लॉग वेबसाइट का published & Draft में जो आर्टिकल और उसपर visitor द्वारा किए गए कंमेंट हैं, वह हैकर्स द्वारा या अन्य कारणों से डिलीट कर दिए जाने पर आपका कीमती content (आर्टिकल) जो कीवर्ड रिसर्च करके काफी समय देकर सोच सोच कर लिखना पड़ता हैं ,सब एक झटके में समाप्त हो जाएगा, ऐसे में अगर आप पहले से Blogger posts Backup Download करके रखोगे ,तो पुनः आप उसे नये वेबसाइट पर upload कर पाएंगे ।


इतना ही नही अगर आप भविष्य में कभी blogger से wordpress पर migrate (विस्थापित) करना चाहेंगे ,तो यह post Backup आपके बहुत काम आएगी।


Blogspot Posts, Pages और Comments का Backup कैसे Download करे?

आपने ऊपर जाना कि यह बैकअप क्यो जरूरी हैं, अब मोबाइल /PC में यह backup लेने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए

Step#1. सबसे पहले blogger.com पर जाइए।

Step#2. अब ब्लॉगर डैशबोर्ड में हैमबर्गर icon पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।



Step#3. अब Settings के Manage blog सेक्शन में Back up content के ऑप्शन चुने, और अब Download पर क्लिक करें।



बस इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ब्लॉग्स्पॉट posts, pages and comments backup का XML file download हो जाएगा।


Blogger Backup हमें कब किस अंतराल में लेना चाहिए?

दोस्तो आपने ऊपर आर्टिकल में आपने जाना कि ब्लॉगर बैकअप दो प्रकार के होते हैं, यहाँ हम सबसे पहले जानेंगे कि Blogger Theme Backup हमे कब download करना चाहिए।


दोस्तों जब आप अपने ब्लॉगर थीम (यानी टेम्पलेट ) में HTML edit करते है ,कोई कोड add करते है ,तो उससे पहले थीम का बैकअप अवश्य ले ले, ताकि HTML एडिट के बाद कोई प्रॉब्लम होने पर इसे पुनः रिस्टोर कर सके, वैसे भी थीम बैकअप आपको 15 से 30 दिन के अंतराल में अवश्य डाऊनलोड करना चाहिए।


अब हम जानते है कि हमे ब्लॉगर Posts, Pages और Comments बैकअप कब डाऊनलोड करना चाहिए, तो दोस्तो यह बैकअप (Content Backup) आपके ब्लॉग पोस्ट को upload करने के अंतराल पर निर्भर करता है, अगर आप प्रतिदिन पोस्ट अपलोड करते हैं, तो आपको 2 या 3 दिन में ,अगर महीने में 4 से 8 पोस्ट अपलोड करते हैं, तो आपको सप्ताह या पंद्रह दिन के अंतराल में यह बैकअप अवश्य लेना चाहिए।


निष्कर्ष (Conclusion)

आज आपने सीखा कि Blogger Blog ka Complete Backup कैसे करें ,तो दोस्तो कुल मिलाकर कहे तो आपको सप्ताह में एक बार अपने ब्लॉग वेबसाइट का बैकअप अवश्य लेना चाहिए, बाकी इस पोस्ट में ब्लॉग्स्पॉट बैकअप डाऊनलोड के बारे में पूरी detail में दी गयी जानकारी को पढ़कर आप ब्लॉग्स्पॉट बैकअप लेना सीख गए होंगे, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसन्द आया होगा, अगर आपको फिर भी बैकअप डाऊनलोड करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Next पोस्ट के साथ मैं जल्द हाजिर होता हूँ, तब तक के लिए इस वेबसाइट की अन्य informative आर्टिकल पढ़ते रहिए ।


Post a Comment

Previous Post Next Post