Tiki Video Download Kaise Kare 2022 बिना वॉटरमार्क के [गैलरी में]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम जानेंगे, कि Tiki Video Download Kaise Kare. जी हाँ!.. आपने सही पढ़ा। आप अपने मोबाइल में शॉर्ट वीडियो देखने के लिए टिकी ऐप्प का यूज करते हैं। तो वीडियो देखते देखते अगर कोई वीडियो आपको बहुत पसंद आता हैं। 

तो आप उसे अपने दोस्तों, फैमली को दिखाने के लिए Tiki App से Video अपने फोन की Gallery में Download करना चाहते है।

Tiki Video Download Kaise Kare 2022


ताकि बाद में आप Tiki Video को अपने WhatsApp तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:- फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सके। आप एक नए टिकी यूज़र हैं। इसलिए आपको मालूम नही हैं मोबाइल में टिकी वीडियो कैसे Save करें। तो चलिये आपको Tiki Video Download करने का तरीका बताते हैं।


Tiki Video Download Kaise Kare


Tiki वीडियो डाउनलोड करने के 2 तरीके हैं।

1. टिकी ऐप से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
2. बिना वॉटरमार्क में टिकी वीडियो कैसे डाउनलोड करें

इन दोनों तरीको को आगे लेख में विस्तार से बताया हैं। जो आज भी 100% काम करता हैं। तो चलिये जानते हैं।



Tiki App se Video Download Kaise Kare


Tiki App में वीडियो डाउनलोड (Save) करने का फीचर दिया गया हैं। जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन की गैलरी में टिकी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। तो इसके लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।

1. Tiki ऐप्प ओपन करें।

2. अब जिस भी टिकी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो के नीचे शेयर बटन पर क्लिक कीजिए।



2. अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।


इसके बाद Tiki वीडियो आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे अब आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।



Tiki Video Download Kaise Kare Without Watermark 


टिकी ऐप से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका शेयर किया हैं। लेकिन दोस्तों उस तरीके से वीडियो डाउनलोड करने पर वीडियो में वॉटरमार्क आ जाता हैं। ऐसे में आप बिना वॉटरमार्क टिकी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। तो ये स्टेप्स करें।

1. आप टिकी ऐप के जिस भी वीडियो को Without Watermark डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो में शेयर बटन पर क्लिक करें।

2. अब टिकी वीडियो का लिंक कॉपी करने के लिए Copy link का ऑप्शन चुनें।



3. इसके बाद अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Tiki Video Downloader ऐप को इनस्टॉल करें।

4. फिर इस ऐप को ओपन करके Storage का परमिशन Allow करें।

5. अब बॉक्स में कॉपी किया गया टिकी वीडियो का लिंक पेस्ट करके Download बटन दबाएँ। 


बस इतना करने के बाद 30 सेकेण्ड का प्रचार चालू होगा। जिसे अंत तक देखने के बाद बंद करने के लिए ऊपर (×) पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फ़ोन की गैलरी में वह Tiki Video Bina Watermark के डाउनलोड हो जाएगा।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! अब आप इस लेख के माध्यम से Tiki Video Download Kaise Kare Gallery Me सीख गए होंगे। आप टिकी वीडियो वॉटरमार्क के साथ डाउनलोड करना चाहे या फिर Without Watermark दोनों तरीका बताया हैं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post