WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज आप जानेंगे, कि Purana Instagram Account Kaise Khole आज के समय इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जिसपर हम अपने फोटो, वीडियो शेयर करते हैं। आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। जो कि बहुत ही पुराना हो गया हैं। और अब आप उस Instagram ID को Login करना चाहते हैं। लेकिन आपको मालूम नही हैं, कि इंस्टाग्राम का पुराना अकाउंट कैसे खोलें तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। अगर आप अपनी पुरानी इंस्टा आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं। तो आप इस लेख में Bina Password Ke Instagram Ki Purani ID Kaise Khole सीख जाएंगे।
Purana Instagram Account Kaise Khole | पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय उस अकाउंट को किसी भी डिवाइस में लॉगिन करने के लिए Username और Password बनाना पड़ता हैं। अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम या उससे लिंक्ड Mobile Number या Email ID और उसका पासवर्ड याद हैं। तो लॉगिन करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. Instagram ऐप्प डाउनलोड करें।
2. अब ऐप को ओपन करके Log in पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username या उससे लिंक्ड फोन नंबर या ईमेल आईडी और उसका Password डालें।
4. अब Log in बटन पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन यानी Open कर पाएंगे। लेकिन अगर आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं। ऐसे में आप बिना पासवर्ड के अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को Login यानी Chalu करना करना चाहते हैं। इसके लिए यहाँ नीचे बिना पासवर्ड के पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने का तरीका पढ़े।
ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
Bina Password के Instagram पर Purani ID कैसे खोलें
दोस्तों, इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते समय हमें ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए एक Mobile Number या Email ID की आवश्यकता पड़ती हैं। आपने भी अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय अपने मोबाइल नंबर का उपयोग किया होगा। अगर वह मोबाइल नंबर आपके पास हैं। तो आप बिना पासवर्ड के अपने पुराने इंस्टाग्राम आईडी को लॉगिन करने के लिए आगे का स्टेप्स फॉलो करें।
1. इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
2. अब Log in बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Get help logging in. पर क्लिक करें।
Note :- अगर आपके स्मार्टफोन में Instagram ऐप्प ओपन करने पर Log in बटन के नीचे Forgot password? का ऑप्शन मिलता हैं। तो आप Forgot password? पर क्लिक करके अगले पेज में मोबाइल नंबर डालें। और Find account पर क्लिक करें। इसके बाद SMS का ऑप्शन सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
4. अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का मोबाइल नंबर या Username डालें और Next का बटन दबायें।
5. फिर Send an SMS पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जो स्वतः Fill हो जाएगा।
बस इतना करते ही आपके फोन में बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी लॉगिन हो जायेगा। अब आप आसानी से अपने मोबाइल में पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपने अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट Email id से बनाया था। तो बिना पासवर्ड के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Open करने के लिए यहाँ नीचे लिंक पर क्लिक करके वह Email id वाला तरीका पढ़े। 👇
ये भी पढ़ें: