Bina Password के Instagram कैसे खोलें 2024 - बिना पासवर्ड लॉगिन करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, Bina Password Ke Instagram Kaise Khole. क्या आपने भी इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाया हैं। जिसे आप अपने स्मार्टफोन में Login करना तो चाहते है। लेकिन इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड भूल जाने के कारण लॉगिन नही कर पा रहे हैं। तो आप इस लेख में Instagram Login Bina Password Ke करना सीख जाएंगे।

साथ ही अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पुराना पासवर्ड पता करना चाहते हैं। तो यहाँ लिंक पर क्लिक करके यह लेख "Instagram का Password कैसे पता करें" अवश्य पढ़ें। 

Bina Password Ke Instagram Kaise Khole
Bina Password Ke Instagram Kaise Khole 2024


दोस्तों! आपने Instagram ID बनाया हैं, तो आपको मालूम ही होगा, कि New इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए हमें एक Mobile Number या Email ID की आवश्यकता पड़ती हैं। यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी हैं, जिससे आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। तो आप अपना Instagram ID बिना पासवर्ड के बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं। 

आप चाहे Phone नंबर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हो, या फिर ईमेल आईडी से। इस लेख में मैं आपके साथ बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट Login करने का 2 तरीका शेयर करूँगा। तो चलिए Instagram Ka Password Bhul Gaye To Kaise Login Karen सीखते हैं।

आइये जानते हैं!...


Bina Password Ke Instagram Kaise Khole | बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम कैसे चलायें


आपने जिस मोबाइल नंबर से अपना Instagram Account बनाया था। वह सिम कार्ड आपके स्मार्टफोन में लगा हुआ है। तो आप बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

1. इंस्टाग्राम ऐप्प ओपन करें।

2. अब Log in बटन पर क्लिक करें।



3. फिर Get help logging in. पर क्लिक करें।



4. इसके बाद वह मोबाइल नंबर या Username डालें और Next बटन पर क्लिक करें।



5. अब Send an SMS पर क्लिक करें।



6. इसके बाद आपके नंबर पर एक Confirmation Code आएगा। जो स्वतः Fill हो जाएगा।


बस इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बिना पासवर्ड के लॉगिन हो जाएगा। आपको पासवर्ड याद नही होने के कारण आपने यह तरीका अपनाया। लेकिन अगर आपको हमेशा अलग अलग डिवाइसों में Login करने की आवश्यकता पड़ती हैं। तो आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने इंस्टा अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।




बिना Password के Instagram Login कैसे करें


आपने ईमेल आईडी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। तो आगे बताये गए तरीके से आप बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम लॉगिन कर पाएंगे। और साथ ही आप चाहे तो अपने Instagram अकाउंट का Password Reset भी कर सकते हैं। तो इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।


1. इंस्टाग्राम ऐप्प ओपन करें।

2. अब Log in बटन पर क्लिक करें।



3. फिर Get help logging in. पर क्लिक करें।



4. इसके बाद Email ID डालें और Next बटन पर क्लिक करें।



5. अब Send an email पर क्लिक कीजिए।



6. इसके बाद आपके इंस्टाग्राम से लिंक ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा। जिसमे Login in as username पर क्लिक करें।



7. अब आप अपने इंस्टाग्राम का नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं, तो New password बॉक्स में पासवर्ड टाइप करके Reset Password बटन पर क्लिक करें। यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड सेट नही करना चाहते हैं। यानी डायरेक्ट Login करना चाहते हैं, तो Skip पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आप पासवर्ड को रिसेट करके या फिर बिना Password Reset किये इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे। ध्यान रहें, आप इंस्टाग्राम द्वारा भेजे गए ईमेल में Login in as username पर क्लिक करके सिर्फ एक ही बार बिना पासवर्ड के लॉगिन कर पाएंगे। इसके बाद यह लिंक काम नही करेगा।




बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


क्या हम बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं

जी हाँ!.. आप ऊपर लेख में यह तरीका सीख सकते हैं।


बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें?

आप भी बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम लॉगिन करना चाहते हैं। तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से आसानी से Login कर सकते हैं और साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी Reset कर सकते हैं। चूँकि इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी हैं। इसलिए यह तरीका जानने के लिए ऊपर लेख पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज आप इस लेख में Bina Password Ke Instagram Kaise Khole सीख गए होंगे। इस लेख में मैंने आपको Without Password इंस्टाग्राम लॉगिन करने के 2 तरीके बताएं हैं। जिसमें मुझे ईमेल आईडी वाला तरीका बहुत अच्छा लगा। क्योंकि इसमें आपको Login करने के साथ साथ पासवर्ड को रिसेट करने का भी ऑप्शन मिलता हैं।

लेकिन हमारें बहुत से पाठकों का इंस्टाग्राम अकाउंट ईमेल आईडी से लिंक नही होगा। यानी उन्होंने मोबाइल नंबर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया होगा। तो ऐसे में आप इस लेख 👉 "इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें" को पढ़कर आप मोबाइल नंबर से भी इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post