WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज आप जानेंगे, Purana Facebook Id Kaise Kholen. आप भी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था। जिसपर आपके बहुत से फ्रेंड्स और पुराने फोटो, वीडियो मौजूद हैं। जिसे किसी कारण से आपने अपने पुराने फेसबुक आईडी का यूज करना बंद कर दिया था। पर अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को Chalu करना चाहते हैं।
लेकिन आपको मालूम नही है। कि Purana Facebook Account Kaise Open Kare. तो इस लेख में आप पासवर्ड और Bina Password के अपना पुराना फेसबुक अकाउंट चालू करने का तरीका सीख जाएंगे।
Purana Facebook Account Kaise Open Kare
Facebook की Purani Id को ओपन करना बहुत आसान हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने पुराने फेसबुक अकाउंट का Username या उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिये। आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड मालूम हैं। तो यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
1. Play Store से Facebook ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
2. अब अपने पुराने फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालें। फिर नीचे पासवर्ड टाइप करें।
3. इसके बाद नीचे Login बटन पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके फोन में, आपका पुराना फेसबुक अकाउंट लॉगिन यानी Open हो जायेगा। जिसका अब आप यूज कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को अपने Purana Facebook Account का Password याद नही है। तो ऐसे में यहाँ नीचे बताया गया तरीका आपके बहुत काम आएगा।
ये भी पढ़े:- WhatsApp पर Online और Last Seen कैसे छुपाएँ?
Purana Facebook Id Kaise Kholen
आप भी अपना पुराना फेसबुक अकाउंट को खोलना यानी लॉगिन करना चाहते हैं। लेकिन फेसबुक का पासवर्ड याद नही होने के कारण, अपने FB अकाउंट को Open नही कर पा रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में आप अपने Facebook Account का Password Reset करके आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन हाँ!.. इसके लिए, आपने जिस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अपना पुराना फेसबुक अकाउंट बनाया था। वह फोन नंबर या ईमेल Id आपको याद और वर्तमान में आपके पास मौजूद हैं। तो फेसबुक खोलने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. फेसबुक ऐप ओपन करें।
2. अब पासवर्ड रिसेट करने के लिए Forgot password? पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर डालें और Find account पर क्लिक करें।
Note:- अगर आपने ईमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाया था, तो नीचे Search by email instead पर क्लिक करके, वह ईमेल Id डालें और Find account का बटन दबाएं।
4. अब अपने फेसबुक से लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल Id पर OTP प्राप्त करने के लिए, नीचे Continue पर क्लिक कीजिए।
5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल Id पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे अगले पेज में Enter code बॉक्स में वह OTP टाइप करके, Continue बटन दबाएं।
6. अब Create a new password पेज में अपने फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड बनाएं और नीचे Continue पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपका पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन हो जायेगा। और आपने यहाँ स्टेप 6 में अपने फेसबुक आईडी का जो पासवर्ड बनाकर टाइप किया हैं। वह आपके फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड हैं। जिससे अब आप किसी भी डिवाइस में अपने फेसबुक अकाउंट को Login कर सकते हैं। दोस्तों, अगर आपको अपने पुराने फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर याद हैं। लेकिन उस मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड खो गया हैं। तो ऐसे में आप अपने गूगल अकाउंट और क्रोम ब्रॉउजर में फेसबुक का पासवर्ड देखने के लिए यह लेख पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: