Facebook Ka Password Kaise Pata Kare 2023 - सिर्फ 2 मिनट में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज आप जानेंगे, Facebook Ka Password Kaise Pata Kare. आपने भी अपने फैमिली, दोस्त से फेसबुक पर जुड़े रहने के लिए कभी न कभी Facebook Account बनाया ही होगा। तो आपको मालूम ही होगा, की नया FB अकाउंट बनाते समय हमें पासवर्ड भी बनाना पड़ता हैं। ताकि बाद में हम कभी भी, किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर डिवाइस में अपने फेसबुक आईडी का Mobile नंबर, Email Id या Username और पासवर्ड डालकर Login कर सकें। 

Facebook Ka Password Kaise Pata Kare
Facebook Ka Password Kaise Pata Kare 2023


लेकिन आज फेसबुक ID बनाते समय लोग अक्सर अपने FB अकाउंट का पासवर्ड लिखकर नही रखते हैं। या फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड इतना मजबूत बनाते हैं। कि वे खुद ही उस पासवर्ड को कुछ समय बाद भूल जाते हैं। आप भी अपने पूराने Facebook Account को Login करना या उसका Password Change करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पुराना पासवर्ड याद नही हैं। यानी आप भी Facebook Ka Password Bhul Gaye Hain. तो आप परेशान न हों। क्योंकि यहाँ आप Facebook का Password पता करना सीख जाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।



 🔎Table Of Contents





Facebook Ka Password Bhul Gaye To Kaise Pata Kare


आप भी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं। तो आप आपने मोबाइल में Login जीमेल अकाउंट में पासवर्ड देख सकते हैं। जी हाँ!.. जब आप फेसबुक ऐप में नया अकाउंट बनाते हैं या पुराना FB आईडी लॉगिन करते हैं। तो उसका पासवर्ड उस समय आपके स्मार्टफोन में लॉगिन Google अकाउंट में Facebook का Password Save हो जाता हैं। जहाँ से आप पासवर्ड देख सकते हैं। इसके लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. मोबाइल में Gmail App ओपन करें।

2. अब ऊपर Profile Photo के आइकॉन पर क्लिक करें।



3. फिर Manage your Google Account पर क्लिक करें।



4. इसके बाद Security ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ऊपर स्क्रॉल करने पर आपको Password Manager का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक करें।



5. अब यहाँ आपके Google अकाउंट में सेव विभिन्न अकाउंट का पासवर्ड दिखाई देगा। आप अपने फेसबुक ID का Password देखने के लिए Facebook आइकॉन पर क्लिक करें।



6. इसके अगले पेज में आपने अपने स्मार्टफोन में पैटर्न, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लॉक लगाया हुआ हैं। तो उसे अनलॉक करें। फिर Eye के आइकॉन पर क्लिक करें। जिससे आपको आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दिखाई देगा। 


बस इतना करते ही आपको आपके पुराने फेसबुक अकाउंट का Current Password मिल जायेगा। जिससे अब आप अपने फेसबुक आईडी को किसी डिवाइस में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। अगर इस तरीके से आपके FB Id का पासवर्ड नही मिलता हैं। तो ऐसे में लेख में आगे बताया गया तरीका अवश्य अपनाएँ। 



Facebook Ka Password Kaise Pata Kare | फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें


आपको भी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड याद नही हैं। आपने फेसबुक का पासवर्ड देखने के लिए Gmail अकाउंट वाला तरीका अपनाकर देख लिया। लेकिन फिर भी पासवर्ड नही मिला। तो ऐसे में आपको आपके Facebook का Password Forgot यानी Reset करना होगा। इसके लिए आपने जिस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से अपना FB अकाउंट बनाया था। आपको उस नंबर या ईमेल Id की आवश्यकता पड़ेगी। आपको वह Mobile नंबर या Email Id याद हैं। तो फेसबुक का पासवर्ड Forget करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।


1. मोबाइल में Facebook ऐप ओपन करें।

2. अब Log in बटन के नीचे Forgot password? पर क्लिक करें।



3. इसके बाद आपने जिस मोबाइल नंबर से अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था। वह Mobile Number डालें और नीचे Find account बटन पर क्लिक करें।



4. अब आपके सामने We"ll send you a code to your mobile number का एक पेज ओपन होगा होगा। जिसमें Continue बटन पर क्लिक करें।

Note:- अगर आपके फेसबुक अकाउंट से ईमेल आईडी भी लिंक्ड हैं। तो नीचे Try another way पर क्लिक करें। और Get code or link via email ऑप्शन चुनें। फिर नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।



5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे Confirm your account पेज में Enter code बॉक्स में वह ओटीपी डालकर Continue पर क्लिक करें।



6. अब Create a new password पेज में आपने फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड टाइप करें। फिर अगर आप आपने फेसबुक अकाउंट को पहले से Login सभी मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस से Log Out करना चाहते हैं। तो नीचे "Log out of other devices. Choose this if someone else used your account." ऑप्शन पर टिक करें। और Continue बटन पर क्लिक करें।


इतना करने पर आपके Facebook अकाउंट का Password Reset हो जायेगा। यानी आपने स्टेप 6 में जो नया पासवर्ड टाइप किया हैं। अब वही आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड हैं।



Email ID se Facebook Password Forgot Kaise Kare


आपने अपना फेसबुक अकाउंट ईमेल आईडी से बनाया था। तो आपके FB आईडी के Contact Info में कोई Email Id ऐड हैं। और वर्तमान में आपको आपके उस फेसबुक अकाउंट का Email id याद हैं। आपके पास वह ईमेल उपलब्ध हैं। तो आप उस ईमेल आईडी के जरिए भी अपने Facebook Account का Password Reset करके नया पासवर्ड बना सकते हैं। जिससे आपको FB का पासवर्ड पता चल जायेगा। मोबाइल नंबर हो या फिर ईमेल आईडी दोनो से फेसबुक का पासवर्ड Forget करने का तरीका एक ही हैं।

इसके लिए आप ऊपर लेख में Mobile Number से Facebook का Password पता करने का तरीका देख सकते हैं। बस स्टेप 3 में Find account बटन के नीचे Search by email instead पर क्लिक करें। फिर अपना Email Id डालकर Find account बटन पर क्लिक करें। अब आपके ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा। इसके बाद ऊपर लेख में बताया गया स्टेप 5 और 6 को फॉलो करें। जिससे आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट हो जायेगा। इस तरह से आप ईमेल आईडी से भी पासवर्ड पता कर सकते हैं।



फेसबुक का पासवर्ड पता करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


फेसबुक का पुराना पासवर्ड कैसे पता करें?

आप अपने फेसबुक अकाउंट का पुराना पासवर्ड पता करना चाहते हैं। ताकि फिर से आप अपने Facebook अकाउंट को Login कर सकें। तो आप 3 तरीकों से पासवर्ड निकाल सकते हैं। 

(1). गूगल अकाउंट पर Save फेसबुक का पासवर्ड देखें।

(2). क्रोम ब्रॉउजर में फेसबुक का पासवर्ड देखें।

(3). अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से फेसबुक का पासवर्ड Forgot करें।

यहाँ बताये गए 3 तरीकों में पहला और तीसरा तरीका ऊपर लेख में बताया हैं। आप दूसरे तरीके यानी Chrome Browser से Facebook का Password पता करना चाहते हैं। तो इसके लिए यह लेख अवश्य पढ़ें। 👇



मोबाइल नंबर से फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे?

नया फेसबुक अकाउंट बनाते समय OTP वेरिफिकेशन के लिए हमें मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती हैं। आपने अपना फेसबुक अकाउंट मोबाइल नंबर से बनाया हैं। और अभी आपके पास वह मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं। तो आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड Forget करके पता कर सकते हैं। इसके बारे में ऊपर लेख में Facebook Ka Password Kaise Pata Kare हेडिंग में विस्तार से बताया हैं। 

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज के लेख में आप Facebook Ka Password Kaise Pata Kare सीख गए होंगे। आज सभी स्मार्टफोन यूजर्स बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। ऐसे में हम अपने अकाउंट का पासवर्ड याद नही रख पाते हैं। आप भी फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं। 

तो फेसबुक का पासवर्ड जानने के लिए आप पहले गूगल अकाउंट और क्रोम ब्रॉउजर वाला तरीका अपनायें। अगर वहाँ से आपको पासवर्ड नही मिलता हैं। तो अब FB का Password पता करने का एक ही तरीका हैं। आपको आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड Forgot करना होगा। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post