WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, Instagram Paise Kab Deta Hai. आज इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप हैं। जिसका उपयोग दुनियाभर में अधिकतर लोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, की आज के समय मे बहुत से क्रिएटर इंस्टाग्राम से कमाई भी कर रहें हैं। जी हाँ!.. बड़े बड़े सेलेब्रिटी, इन्फूलेंसर आदि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अलग अलग तरीकों से लाखों, करोड़ो Earning कर रहे हैं। Instagram Paise Kab Deta Hai 2023 |
आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं। इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत समय से Post यानी फोटो, Reels शेयर कर रहें हैं। लेकिन अभी तक आपको इंस्टाग्राम से पैसे नही मिला हैं। या फिर आप नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं। तो ऐसे में आप यह अवश्य जानना चाहते होंगे। कि Instagram Se Paise Kab Milte Hai. क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के अपने अपने विचार हैं।
कोई कहता हैं, कि इंस्टाग्राम Followers पर पैसे देता हैं। तो कोई कहता हैं, की इंस्टाग्राम Likes पर पैसे देता हैं। ऐसे में हम सही जानकारी यानी सच्चाई पता करना चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं, की Kya Instagram Paise Deta Hai या नही। यदि पैसा देता हैं। तो कब देता हैं, कैसे देता हैं? आपके इन सभी प्रश्नों का जवाब हम इस लेख में जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Instagram Paise Kab Deta Hai | इंस्टाग्राम पैसे कब देता है
दोस्तों, अगर आपको किसी ने बताया हैं या आपको लगता हैं, की इंस्टाग्राम आपको अपने अकाउंट के Followers या आपके Post पर Likes के पैसे देता हैं। तो यह बिल्कुल गलत जानकारी हैं। जी हाँ!... इंस्टाग्राम Likes और Followers के पैसे नही देता हैं। इंस्टाग्राम पहले अपने क्रिएटर्स को कोई पैसे नही देता था। ऐसे में इंस्टाग्राम पर जिन क्रिएटर्स के अकाउंट पर बहुत से फॉलोअर्स थे। जिनके Post की Reach अच्छी थी। यानी Post (फोटो, रील्स) पर Views, Likes, Comments अच्छे खासे आते हैं। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Sponsership, Affiliate Marketing, Refer & Earn, Product & Service Sell आदि तरीको से पैसे कमाते थे।
क्योंकि पहले इंस्टाग्राम के पास अपने क्रिएटर्स के लिए Post मोनेटाइजेशन का कोई तरीका नही था। लेकिन इंस्टाग्राम अपने रील्स वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए वर्ष 2022 में Instagram Reels Play Bonus का फीचर लाया हैं। जिससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को उनके रील्स वीडियो के Views के आधार पर कुछ Bonus मिलता हैं। यह Bonus अमेरिकी करेंसी डॉलर $ में मिलता हैं। यह डॉलर एक्सचेंज होकर आपके बैंक अकाउंट में रुपया में आता हैं। आपका भी इंस्टाग्राम पर Professional या Business अकाउंट हैं और आप उसपर Reels वीडियो अपलोड करते हैं। तो आपको भी इंस्टाग्राम से रील्स बोनस मिल सकता हैं।
आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर Professional Dashboard में Bonuses का ऑप्शन मिल गया। और आपके Reels वीडियो Play होने पर बोनस आने लगा हैं। तो इंस्टाग्राम द्वारा आपके इंस्टाग्राम Reels Bonus का Payout प्रत्येक महीने के 21 तारीख के आसपास दिया जाता हैं। यानी आपके मार्च महीने का बोनस 21 से 24 अप्रैल तक या इसके आसपास आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता हैं। ध्यान रहें, आपको आपके बोनस का पेआउट तभी मिलता हैं, जब आपका Bonus Amount $100 या इससे अधिक हो। अगर आपका बोनस 100 डॉलर से कम है, तो आप रेगुलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे अच्छे Reels पोस्ट करें।
जिससे अधिक Reels Views आने से आपके पिछले महीने के सभी बोनस मिलाकर $100 या इससे अधिक का बोनस प्राप्त होता हैं। तो यह Bonus आपके बैंक में 21 तारीख के आसपास Release कर दिया जाता हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम पर Reels के अलावे किसी अन्य प्रकार के पोस्ट को डायरेक्ट Monetize करने का विकल्प नही हैं। इंस्टाग्राम अपने Creators के लिए Bonus का अलावे भी बहुत से Post मोनेटाइजेशन के बहुत से नए विकल्प ला रहा हैं। जिससे इंस्टाग्राम पर सभी क्रिएटर्स कमाई कर सकते हैं। अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels पोस्ट नही करते हैं। या करते भी हैं, तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels Bonus की सुविधा नही मिल रहा है। तो ऐसे में आप Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer & Earn, Page Promotion आदि तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
Instagram Se Paise Kab Milte Hai से जुड़े प्रश्न (FAQs)
क्या इंस्टाग्राम पैसे देता हैं?
जी हाँ! इंस्टाग्राम आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels Play Bonus का पैसा देता हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर बहुत से क्रिएटर्स जो Reels वीडियो पोस्ट नही करते हैं। और वे क्रिएटर जिनको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Bonuses का विकल्प नही मिला हैं। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Affiliate Marketing, Sponsorship, Product & Service Sell, refer & Earn के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?
आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स बोनस मिलने लगा है। तो इंस्टाग्राम पर Reels Bonus का पैसा अगले महीने के 21 तारीख के आसपास मिलते हैं। यह पैसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लिंक्ड किये गए Bank Account में आते हैं।
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के पैसे नही मिलते हैं। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100, 500, 1000, 10000 आदि फॉलोअर्स हैं। तो इन फॉलोअर्स के होने से आपके इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरी पर काफी Reach मिलता हैं। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर & अर्न, अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज बेचकर आदि तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर मोनेटाइज होता है?
इंस्टाग्राम पर फिलहाल यूट्यूब की तरह डायरेक्ट मोनेटाइजेशन की कोई सुविधा उपलब्ध नही हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर मोनेटाइज होता हैं? यह प्रश्न ही नही बनता हैं। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000, 5000, 10000 आदि फॉलोअर्स हैं। तो आप रेफर & अर्न, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रैंड प्रोमोशन आदि बहुत से अन्य तरीकों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े:
आपने क्या सीखा [Conclusion]
तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज के इस लेख से आप Instagram Paise Kab Deta Hai और इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है प्रश्नो का जवाब समझ गए होंगे। इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स के Posts को मोनेटाइज करने के लिए नए नए विकल्प ला रहा हैं। जिसमें यूट्यूब Shorts Funds की तरह इंस्टाग्राम Reels क्रिएटर्स के लिए एक नया इंस्टाग्राम Reels Bonus का विकल्प लाया हैं। लेकिन बहुत से क्रिएटर्स को रील्स बोनस नही मिल रहा हैं। ऐसे में वे क्रिएटर्स अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे शेयर अवश्य करें।