जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें | Jio Caller Tune बंद करें ~ 3 आसान तरीके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तो! क्या आप भी Jio सिम यूजर है, तो आपने भी कभी न कभी Jio कॉलर ट्यून अवश्य Set किया होगा। लेकिन अभी आप Jio Caller Tune Kaise Hataye यानी Jio Tune Deactivate कैसे करें? जानना चाहते हैं। तो आज के इस लेख में आपका स्वागत हैं।

क्योंकि यह मैं आपके साथ Jio Caller Tune हटाने का तरीका स्टेप्स बाय स्टेप शेयर करूंगा। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Jio Caller Tune Kaise Hataye
Jio Caller Tune Kaise Hataye 2023


जिओ अपने Jio सिम यूजर के लिए कॉलर ट्यून की सुविधा देता हैं। जियो यूजर इसका लाभ भी उठाते है। अपके द्वारा जिओ सिम पर कोई Caller Tune Activate करने पर जब कोई आपके इस नंबर पर कॉल करता हैं। तो उसे आपके द्वारा Set की गई जिओ ट्यून सुनाया जाता हैं।


आपने भी यदि कोई Jio Hello Tune लगाया है, और अब आप Jio Caller Tune Remove यानी हटाना  चाहते हैं। लेकिन जिओ ट्यून हटाने का तरीका आपको मालूम नही हैं। तो इस लेख में आप Jio Tune Kaise Hataye सीख जाएंगे।


तो चलिए जानते है।….



 🔎Table Of Contents



जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाये?

दोस्तो, यदि आपने भी Jio Tune सेट किया हैं। लेकिन आपको किसी भी कारण से वह कॉलर ट्यून पसंद नही आ रहा हैं। तो आपके पास 2 ऑप्शन होते हैं, आप चाहे तो Caller Tune को बंद कर सकते हैं। या फिर उस कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं। और अपना पसंदीदा जियो ट्यून Set कर सकते हैं।

फिलहाल मैं यहाँ आपको जिओ ट्यून हटाने का तरीका बताऊंगा। लेकिन यदि अब आप Jio Tune को Change करना चाहते हैं। तो इसके बारे में इस लेख में नीचे आपको बताया हैं।


Jio Caller Tune को हटाने के 3 तरीके हैं। आपको जो तरीका आसान लगें, उसका यूज करें। वे जिओ ट्यून हटाने के तरीके है :


1. My Jio App के द्वारा

2. मैसेज (SMS) के द्वारा

3. Call (IVR) के द्वारा


चलिये इन तरीकों के बारे में जानते हैं।….


ये भी पढ़े:- Call Forwarding कैसे करें?


My Jio App से जिओ ट्यून कैसे हटाए?


माय जिओ एप्प की मदत से जिओ कॉलर ट्यून बंद करने के लिए प्लेस्टोर से My Jio App इनस्टॉल कर ले, और अपना अकाउंट बना लें। इसके बाद आगे के स्टेप्स को करें।


1. My Jio एप्प को ओपन करें।


2. यहाँ मेनू के आइकॉन पर पर क्लिक करें।




3. अब JioTunes ऑप्शन पर टैप करें।




4. इसके बाद Your current JioTunes पर क्लिक करें।



5. अब Deactivate पर क्लिक करके Yes पर क्लिक करें।


इतना करते ही आपके जिओ सिम का Caller Tune Deactivate हो जाएगा।


ये भी पढ़े:- Jio का डेटा बैलेंस कैसे चेक करें?


मैसेज (SMS) भेजकर जिओ ट्यून कैसे हटाए?


आप मैसेज (SMS) की मदत से भी जिओ कॉलर ट्यून Deactivate कर सकते हैं, वो कैसे? चलिये इन स्टेप्स को जानते हैं।….

1. आप जिस जिओ नम्बर की Caller Tune Remove करना चाहते है, उस नंबर से 56789 पर STOP मैसेज टाइप करके भेज दे।



2. इसके बाद कन्फर्मेशन का एक मैसेज आएगा, Confirm करने के अब मैसेज में 1 टाइप करके भेज दे।


इसके बाद आपके जिओ सिम का कॉलर ट्यून सर्विस Deactivate हो जायेगा।


Call (IVR) करके जिओ ट्यून कैसे हटाए?


दोस्तो, IVR यानी कॉल करके भी Jio ट्यून रिमूव कर सकते हैं। तो इसके लिए इस नंबर 155223 पर कॉल कीजिए। फिर हिंदी में जारी रखने के लिए 1 दबाये। और अब Jio Tunes डिएक्टिवेट करने के लिए फिर से 1 दबाये।


इन निर्देशों को फॉलो करते ही आपके जिओ नंबर का कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा। ये भी jio ट्यून हटाने का सबसे आसान तरीका है।



ये भी पढ़े:- मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?


Jio Saavn से कॉलर ट्यून कैसे हटाये?


तो दोस्तो, मैंने आपको जिओ ट्यून Stop करने के तीनों तरीके बता दिया हैं, लेकिन यदि आप उनमे से है, जो Jio Saavn se Caller Tune Kaise Hataye जानना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि JioSaavn App से आप सिर्फ जिओ ट्यून सेट और Change कर सकते हैं।


फिलहाल जिओ सावन एप्प में कॉलर ट्यून Deactivate करने का कोई ऑप्शन नही हैं, लेकिन हाँ आप MyJio एप्प में Music > JioTunes में जाकर Active Jiotunes में Deactivate पर क्लिक करके बन्द कर सकते हैं।


जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले? – Jio Caller Tune Kaise Change Kare


जिओ सिम पर एक्टिवेट कोई कॉलर ट्यून आपको पसंद नही आ रहा है, या फिर आप कोई नया और ट्रेंडिंग Song का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो इसके लिए आप Jio Tune को आसानी से चेंज भी कर सकते हैं। 


तो जिओ ट्यून को बदलने के लिए इन स्टेप्स को अपनाए।....


1. MyJio एप्प को ओपन करें।


2. अब मेनू के आइकॉन पर क्लिक करके JioTunes का ऑप्शन चुनें।


3. इसके बाद अब अपना पसंदीदा जिओ ट्यून चुनें और Set JioTune पर क्लिक करें।


अब आपका पसंदीदा जिओ ट्यून Set हो जाएगा, आप Jio Saavn App से भी Caller Tune चेंज कर सकते हैं।


ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? (15 Best तरीके)



जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)



जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कैसे करें?


Jio Caller Tune Deactivate करने के लिए 4 Best तरीके हैं। (1) MyJio App से, (2) SMS भेजकर, (3) Call करके और (4) Jio Saavn ऐप के द्वारा। आप इन सभी तरीकों को ऊपर लेख में पढ़ सकते हैं।



Jio Phone में कॉलर ट्यून कैसे बंद करें?


आपने जिओ फोन में जिओ ट्यून लगाया था। तो Jio Phone में Caller Tune Stop करने के लिए 155223 पर कॉल करें। और अपनी भाषा चुनें। इसके बाद Jio Tune Deactivate यानी Delete करने के लिए डायल पैड में 1 प्रेस करें। अब आपका Jio Tune रिमूव हो जायेगा।


ये भी पढ़े

आपने क्या सीखा [Conclusion]

हमे उम्मीद है आपके लिए आज का यह लेख जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाये ( How to Remove Jio Caller Tune ) आपके लिए इंटरेस्टिंग रहा होगा, क्योंकि मैंने इस लेख में 2023 में जिओ ट्यून हटाने के सभी तरीको के बारे में अच्छे से बताया हैं।


आपको यह लेख पसंद आया, और इस लेख को पढ़कर आपने भी सफलतापूर्वक जिओ ट्यून रिमूव कर लिया है। तो कमेंट में Yes लिखकर हमें बताएं, और कोई समस्या हुई तो वह भी हमे कमेंट में बताए।


Post a Comment

Previous Post Next Post