Jio ka Data Kaise Check kare: इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय मे हर स्मार्टफोन User करता ही है, लेकिन 2G या 3G इंटरनेट नही, बल्कि 4G इंटरनेट।
और जब हम 4G इंटरनेट कि बात करते है, तो हमारे मन मे सबसे पहले Jio का ख्याल अवश्य आता हैं, क्योंकि भारत में सबसे पहले Jio ने ही लोगों को 4G इंटरनेट से परिचित कराया था।
आज भी भारत मे काफी संख्या में जिओ के यूजर हैं, जो हर दिन जिओ के डाटा का Use करते हैं, अगर आप भी एक Jio यूजर हो, तो आप जानते ही होंगे , Jio Sim पर आपको हर दिन Jio Data इस्तेमाल करने की लिमिट होती है।
लेकिन जब हम अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट चला यानी डाटा Use कर रहे होते हैं, तो 4G स्पीड होने के कारण कब हमारा जिओ का डाटा खत्म हो जाता हैं ,हमे पता ही नही चलता ।
ऐसे मे हमे अपने Data Uses पर नजर रखना चाहिए, यानी समय समय पर अपने jio Sim की Daily Limit Data को Check करते रहना चाहिए, की अब आपके Jio का MB कितना बचा है, कितना खत्म हुआ है और jio के रिचार्ज plan की validity कब Expire होगा।
तो ऐसे में आपके मन मे यह सवाल अवश्य आया होगा कि Jio का Data कैसे चेक करे, How to Check Jio Data in Hindi, Jio का Balance कैसे चेक करें ।
चलिए जानते हैं…..
Jio का Data Balance कैसे चेक करें
दोस्तो ,आज मैं आपको जिओ का Data, Balance यानी Validity चेक करने के लिए 3 तरीको के बारे में बताऊंगा, जो आज के समय मे १००% काम करती हैं, तो चलिए जानते हैं, पहले 2 तरीकों के बारे मे…
#1. Jio बैलेंस चेक नंबर के द्वारा :-
अब आप जिओ वैलिडिटी चेक नंबर पर बस एक Call करके Jio सिम के वर्तमान रिचार्ज प्लान, डेटा बैलेंस, Jio Recharge Plan की Expiry Date जैसे Detail निकल सकते हैं।
तो इसके लिए अपने मोबाईल के Dialer को Open करके अपने जिओ नंबर से 1299 पर Call कीजिए। अब आपका कॉल स्वतः कट जाएगा, और आपके मोबाईल पर एक SMS आएगा, जिसे open करने पर आपको अपने जिओ नंबर का प्लान, डेटा बैलेंस और प्लान वैलिडिटी दिखाई देगा।
दोस्तो, कई बार 1299 (Jio Plan Details Check Number) पर कॉल करने पर आपको sms थोड़ी देर से आता हैं, ऐसे में आप जिओ बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके को Try कर सकते हैं।
#2. Jio बैलेंस चेक SMS के द्वारा :-
आप sms के माध्यम से भी जिओ का डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं, यह भी एक आसान तरीका हैं।
इसके लिए अगर आप जियो का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो अपने मोबाईल के मैसेजिंग (messaging) एप्प को ओपन करके उसमें BAL टाइप कीजिए, और इस मैसेज को 199 पर भेज दें।
अब आपके मोबाईल पर तुरंत एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको जियो के बैलेंस की पूरी detail मिल जाएगी।
MyJio एप्प में Jio Data बैलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तो, आपने ऊपर आर्टिकल में नंबर पर कॉल करके और sms करके जिओ का डेटा बैलेंस चेक करना सीख लिया, लेकिन अभी भी तीसरा तरीका बाकी हैं, वह हैं MyJio App के द्वारा।
जी हाँ… अब आप जानेंगे, Jio ka Data Dekhne Wala App यानी माय जिओ से Jio की Validity kaise check kare।
तो इसके लिए आगे के Steps को फॉलो करें।....
Step#1. सबसे पहले प्लेस्टोर से MyJio एप्प को Install कीजिए।
Step#2. अब App को ओपेन करके अपना jio नंबर डालकर लॉगिन पर क्लिक करें और sms परमिशन Allow करें।
Step#3. अब आप MyJio एप्प में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे, इसके बाद आपके सामने माय जिओ एप्प में Current Plan और Data balance के 2 बॉक्स में आपको मौजूद प्लान और डेटा बैलेंस की जानकारी दिखाई देगा।
इन बॉक्स पर क्लिक करके अपने जिओ बैलेंस की जानकारी detail में जान सकते हैं।
स्मार्टफोन में Data Usage Notification Settings से डेटा बैलेंस जानें।
दोस्तो, आजकल के लगभग सभी स्मार्टफोन में Data Usage Notification का फीचर मिलता हैं, आपके स्मार्टफोन में चाहे किसी भी टेलिकॉम कंपनी का Sim Card लगा हो।
इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में Use होने वाले Data को आसानी से देखा पाएंगे, बस इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Control Center को नीचे की ओर Slide करना हैं, और आप देख पाएंगे कि आज आपने अभी तक कितना Data खर्च किया हैं? और इस महीने कितना Data इस्तेमाल किया हैं?
आप इस स्मार्टफोन फीचर से केवल Data इस्तेमाल करने की detail ही जान पाएंगे, ना कि किसी टेलिकॉम कंपनी के सिम कार्ड पर Current Recharge Plan ,प्लान Expiry Date ।
यह फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन ( जैसे - mi, vivo, realme इत्यादि) में पहले से Enable होता हैं, अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर इनेबल नही हैं, तो आप यूट्यूब पर अपने स्मार्टफोन के brand name के बाद Data Uses Notification कैसे इनेबल करें, सर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Whatsapp Chats को Telegram पर ट्रांसफर कैसे करें ?
Jio का बैलेंस चेक करने से जुड़े अक्सर पूछें जाने वाले सवाल
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में सीखा, Jio ka Data Kaise Check Karen, जिसमे मैंने आपको जिओ का Data Balance चेक करने के 3 विभिन्न तरीको के बारे में बताया है, ये तरीके आज भी १००% काम करते हैं।
इंटरनेट पर आपको जिओ की MB चेक करने के कई Ussd Code मिलेंगे, जो आज के समय मे बिल्कुल भी काम नही करते, इसलिए आप उन ussd कोड की जगह ऊपर बताये गए तरीकों को Try करके देख सकते हैं।
उम्मीद हैं, आपको यह Article पसंद आया होगा, फिर भी अगर आपको कोई समस्या हो रही हो तो Comment बॉक्स हाजिर है, ऐसे ही जानकारी के लिए Techfine Help को फ्री में Subscribe कर सकते हैं।
। Thank You ।