WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आपने भी कही कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में कुछ सुना है। लेकिन आपको कॉल फॉरवर्ड यानी Call Divert को लेकर जानकारी नही है। कि Call Forwarding क्या हैं और Call Forward Kaise Kare दूसरे नंबर पर। तो यह लेख आपके लिए हैं। आप चाहे किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम Jio, Airtel, Vi, Bsnl का यूज करते हो। सभी मे कॉल फॉरवर्ड करना सीख जाएंगे।साथ ही आप यह भी जानेंगे कि कॉल फॉरवर्ड करने फायदे क्या हैं तथा Call Forwarding के विभिन्न प्रकार कौन सा हैं? एवं आपको कौन सा Call Forward Activate करना चाहिए। पुरी जानकारी बताएंगे, इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।
कॉल फॉरवर्डिंग करना बहुत ही आसन हैं। लेकिन अगर आप आधा अधूरा जानकारी के साथ अपने नंबर पर आने वाले इनकमिंग कॉल को फॉरवर्ड (अग्रेषित) करते हैं। तो बाद में आपको परेशानी हो सकती हैं। इसलिए यह लेख उन पाठकों के लिए बहुत बढ़िया हैं, जो Call Forwarding को विस्तार से समझना चाहते हैं।
हमारें कुछ पाठकों का सवाल है, कि Keypad Mobile Me Call Forwarding Kaise Kare ,यदि आपका भी यह सवाल हैं या फिर आप Vivo, Redmi, Oppo, Samsung, Realme आदि में किसी कंपनी का स्मार्टफोन उपयोग करते हैं। तो यह लेख में आप इन मोबाइल में भी कॉल फॉरवर्ड करना सीख जाएंगे।
तो आइये Call Divert Kaise Kiya Jata Hai जानते हैं!...
🔎Table Of Contents
Call Forwarding Kya Hai | कॉल फॉरवर्डिंग क्या हैं?
किसी मोबाइल नंबर पर आने वाले इनकमिंग कॉल को दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजने की प्रक्रिया Call Forwarding कहलाता हैं। इसे Call Forward, Call Divert और Call Transfer आदि नामो से भी जाना जाता हैं। कॉल फॉरवर्डिंग का आविस्कार अर्नेस्ट जे बोनानो (Ernest J. Bonanno) ने किया था।
सभी टेलीकॉम कंपनिया जैसे:- जिओ, एयरटेल, वी, Bsnl अपने यूजर्स को कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा देती हैं। आप भी अपने मोबाइल नंबर के कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं। तो आप जिस मोबाइल नंबर में Call Forward Enable कर रहे हैं। और जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड होकर जाएगा। इन दोनों मोबाइल नंबर रिचार्ज होना चाहिए।
ये भी पढ़े:- जिओ का नंबर कैसे निकालें?
Call Forwarding Karne Se Kya Hota Hai
आप अपने मोबाइल नंबर के कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करते हैं। तो जब भी कोई व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल करता हैं, तो वह कॉल आपके नंबर से ट्रांसफर होके आपके द्वारा चुने गए, दूसरे नंबर पर चला जाता हैं। आप दूसरे नंबर पर आए फॉरवर्ड कॉल को रिसीव करके बातचीत कर सकते हैं।
चलिए कॉल फॉरवर्डिंग को एक उदाहरण से समझते हैं। अगर आपके पास 2 मोबाइल हैं, और दोनो पर आने वाला इनकमिंग कॉल काफी महत्वपूर्ण हैं। आप कही घूमने जा रहे हैं, लेकिन साथ मे कोई एक ही मोबाइल लेकर जाना चाहते हैं। तो ऐसे में आप जिस मोबाइल को घर पर छोड़कर जा रहे हैं। उसमे आप Call Forwarding चालू करते समय अपना दूसरा नंबर डालें।
ऐसे में जब भी आपके घर पर रखे मोबाइल नंबर पर कॉल आयेगा। तो वह कॉल ट्रांसफर होकर आपके पास रखे मोबाइल पर आएगा। जिसमे आप कॉल रिसीव करके बातचीत भी कर सकते हैं।
Call Forwarding Kab Kiya Jata Hai
1. जब आपके मोबाइल खराब हो या स्विच ऑफ हो या बैटरी डिस्चार्ज हो, तो इस मोबाइल नंबर की कॉल रिसीव करने के लिए कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं।
2. जब आपके पास 2 मोबाइल हो और दोनों पर आने वाला कॉल महत्वपूर्ण हो, लेकिन आप कही यात्रा के समय किसी एक ही मोबाइल को साथ रखना चाहते हो।
3. जब आपके मोबाइल नंबर पर कोई कॉल करें और उसे कॉल Busy, Unaswered और Unreachable बताएं।
ये भी पढ़े:- Airtel का नंबर कैसे पता करें?
Call Forwarding Kitne Prakar Ke Hote Hai
आप केवल इनकमिंग Voice कॉल ही नही, बल्कि Video कॉल को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल नंबर के इनकमिंग कॉल को किसी कंडीशन में फॉरवर्ड होने की सेटिंग्स कर सकते हैं, या बिना किसी कंडिशन के हमेशा फॉरवर्ड कर सकते हैं। किसी कंडीशन में फॉरवर्ड होने वाला 3 तरह का कॉल फॉरवर्डिंग होता हैं।
और 1 बिना किसी कंडीशन के हमेशा के लिए फॉरवर्ड होने वाला कॉल फॉरवर्डिंग है। इन सभी को मिलाकर कुल 4 प्रकार के कॉल फॉरवर्डिंग होते हैं। वे चारो कॉल फॉरवर्डिंग Activate, Deactivate और Check करने वाले USSD Code सहित ये है।….
1. Always forward
आप इस ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपके नंबर पर आने वाला सभी इनकमिंग कॉल आपके द्वारा चुने गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। यदि आपके पास 2 मोबाइल हैं, जिसमें कोई मोबाइल बैटरी डाउन होने के कारण स्विच ऑफ होने वाला हैं, या फिर आप कही यात्रा में दोनो फ़ोन साथ लेकर नही जाना चाहते हैं। और ऐसे में आप कोई भी कॉल मिस नही करना चाहते हैं। तो ऐसी कंडीशन में Always forward वाला कॉल फॉरवर्डिंग आपके बहुत काम आयेगा। क्योंकि इसमें आपका सभी इनकमिंग कॉल हमेशा फॉरवर्ड होगा।
Always Forward Ussd Code
चालू करने के लिए :- **21*Number#
बंद करने के लिए :- ##21#
चेक करने के लिए :- *#21#
2. When busy
आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल काफी महत्वपूर्ण हैं। लेकिन जब आप किसी से कॉल पर बातचीत कर रहे होते हैं। यदि उस समय कोई आपके नंबर पर कॉल करता हैं, तो उसे कॉल व्यस्त (busy) बताता हैं। ऐसे में आप चाहते हैं, कि जब आप busy हो, तो आपका कॉल किसी अन्य व्यक्ति के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए। जो उन कॉल का उत्तर दे सके। तो इसके लिए आप When busy का ऑप्शन चुनें।
When busy Ussd Code
चालू करने के लिए :- **67*Number#
बंद करने के लिए :- ##67#
चेक करने के लिए :- *#67#
3. When unanswered
जब आपके मोबाइल पर कोई कॉल करता हैं, लेकिन आप किसी कारण (जैसे :- मोबाइल का रिंगटोन सुनाई ना दिया हो, या फिर 2 मोबाइल हो, तो किसी मोबाइल को घर पर छोड़ दिया हो आदि) से कॉल का कोई जवाब नही दे पाते हैं। ना तो कॉल को रिसीव करते और ना ही कॉल को कट करते हैं। तो ऐसी स्थिति में आप When unanswered वाला कॉल फॉरवर्ड सेटिंग्स कर सकते हैं। इससे अगर आप किसी कॉल का कोई जवाब नही दे पाते हैं, तो वह कॉल आपके द्वारा चुने गए नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।
When unanswered Ussd Code
चालू करने के लिए :- **61*Number#
बंद करने के लिए :- ##61#
चेक करने के लिए :- *#61#
4. When unreachable
जब आपका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो, और ऐसे में कोई आपको कॉल करता हैं, तो नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण Call Unreachable बताता है। ऐसी कंडीशन में आप अपने When Unreachable वाला कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स कर सकते हैं। इसके लिए यदि आपके पास 2 मोबाइल है, तो आप अपने दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करें। इससे जब भी आपका फोन स्विच ऑफ या नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होगा। तो कॉल डाइवर्ट होकर आपके दूसरे नंबर पर चला जायेगा।
When unreachable Ussd Code
चालू करने के लिए :- **62*Number#
बंद करने के लिए :- ##62#
चेक करने के लिए :- *#62#
ये भी पढ़े:- Jio Caller Tune कैसे लगाएं?
Call Divert Kaise Kare | कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
आपको यहाँ बताया गया कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका Jio, Airtel, Vi, BSNL आदि सभी सिम में काम करता हैं। कॉल को फॉरवर्ड यानी डाइवर्ट करने के 2 तरीके हैं। जिसमे (1) Call Forwarding Settings के द्वारा और (2) Call Forwarding USSD Code के माध्यम से। आप स्मार्टफोन यूजर है, तो आप इनमे से किसी भी तरीके से कॉल फॉरवर्डिंग Activate कर सकते हैं।
लेकिन हाँ!.. अगर आपको अपने स्मार्टफोन या बटन वाले मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग का सेटिंग्स नही मिल रहा हैं। तो ऐसे में आप Ussd कोड वाले तरीके से कॉल फॉरवर्ड करें। तो चलिए इन दोनों Call Forwarding Karne Ka Tarika आगे विस्तार से जानते हैं।
Call Forwarding Kaise Kare | कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें
स्मार्टफोन में कुछ ऐसे भी सेटिंग्स मिलते हैं, जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी होती हैं। उन्हीं में से एक Call Forwarding Settings हैं। इस सेटिंग्स की सहायता से आप अपने फोन के इनकमिंग कॉल को दूसरे नंबर पर अग्रेषित (Forward) कर सकते हैं।
सेटिंग्स करके कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका इसलिए बहुत खास हैं, क्योंकि इसमें आप अलग अलग प्रकार के Call Forwarding की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। तो अपने स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स से कॉल फॉरवर्ड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
1. अपने मोबाइल के Dialer ऐप ओपन करके Settings पर क्लिक करें।
2. अब Call-forwarding settings में जाएं।
3. इसके बाद आपको Voice का ऑप्शन पर क्लिक करें। (यदि आप अपने नंबर पर आने वाले वीडियो कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं, तो Video का ऑप्शन चुनें।)
4. अब आपको 4 तरह के कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा। इन ऑप्शन में Always Forward, When busy, When Unanswered, When Unreachable का मतलब ऊपर लेख में समझ लीजिए और फिर अपने जरूरत के अनुसार कोई ऑप्शन चुनें। (यहाँ मैं अपने कॉल हमेशा दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने का ऑप्शन चुन रहा हूँ)
5. इसके बाद +91Mobile number टाइप करें, और Turn on बटन पर क्लिक करें। यहाँ Mobile number के स्थान पर आप वह नंबर डालें, जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं। यहाँ +91 भारत का कंट्री कोड है।
Note :- 91 से पहले प्लस का चिन्ह (+) लगाना जरूरी हैं, नही तो Call settings error मिलेगा। 91 के आगे प्लस का चिन्ह + लगाने के लिए डायलपैड में जीरो 0 पर कुछ देर प्रेस करके रखें।
अब आपके मोबाइल नंबर का इनकमिंग Call Forwarding On हो गया हैं। आपने ऊपर के 4 तरह के कॉल फॉरवर्डिंग में जिस भी ऑप्शन को चुना हैं। उस कंडीशन मे कॉल फॉरवर्ड होने लगेगा।
ये भी पढ़े:- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं?
Call Forward Kaise Kare Dusre Number Par
अपने इनकमिंग कॉल को दूसरे मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड करने का यह बहुत आसान तरीका है। और यह तरीका स्मार्टफोन और Keypad Mobile दोनो में काम करता हैं। तो इस तरीके से कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. अपने मोबाइल के Dialer App यानी कॉल लगाने वाला ऐप को ओपन करें।
2. अब उसमें यह USSD Code **21*Mobile Number# टाइप करें। यहाँ कोड में Mobile Number के स्थान पर वह नंबर डालें, जिसपर आप अपने कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
3. इसके बाद Call बटन पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके Android स्मार्टफोन या Keypad Mobile में Call Forward Activate हो जाएगा। अब आपके फोन नंबर कोई कॉल करेगा। तो वह कॉल आपने जो नंबर डाला है, हमेशा उसपर Transfer हो जाएगा। ऊपर लेख में अलग अलग तरह के कॉल फॉरवर्ड करने का Ussd Code शेयर किया है।
ये भी पढ़े:- Call Forwarding कैसे हटाएं?
कॉल फॉरवर्डिंग करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
Call Divert क्या होता हैं?
किसी मोबाइल नंबर पर आने वाले इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे फोन नंबर पर भेजने की प्रक्रिया को कॉल डाइवर्ट कहा जाता हैं। इसे कॉल फॉरवर्डिंग और कॉल ट्रांसफर के नाम से भी जाना जाता हैं। कॉल फॉरवर्डिंग की विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर लेख पढ़ें।
Call Forwarding कैसे करते हैं?
जिओ, एयरटेल, वी, Bsnl सिम में कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करना बहुत आसान हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल के Call Forwarding Settings में जाएं और Voice पर क्लिक करके Always forward का ऑप्शन चुनें। और मोबाइल नंबर डालकर Turn on पर क्लिक करें।
Call Forwarding कैसे चेक करें?
कॉल फोरवर्डिंग चेक करने के लिए अपने मोबाइल में यह कोड *#21# डायल करें।
Airtel Me Call Forwarding Kaise Kare
एयरटेल में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए **21*मोबाइल नंबर# डायल करें। ध्यान रहें यहाँ मोबाइल नंबर के स्थान पर वह नंबर टाइप करें, जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
Jio Me Call Forwarding Kaise Kare
जिओ की सिम में कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए *401*Mobile number या **21*Mobile number# डायल करें। इनमे से जिस भी कोड का यूज करें तो उसमें Mobile number में वह नंबर डालें, जिसपर कॉल फॉरवर्ड करने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
- फोटो से पीडीएफ कैसे बनायें?
- इंस्टाग्राम पर वेबसाइट में क्या लिखें?
- मोबाइल में गाना रिंगटोन कैसे लगाएं?
- इंस्टाग्राम DP Full Size में कैसे देखें?
- WhatsApp स्टेट्स डाउनलोड कैसे करें?
- मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
- इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
आपने क्या सीखा [Conclusion]
आशा करता हूँ! अब आप अपने नंबर पर आने वाले कॉल को फॉरवर्ड करना सीख गये होंगे। आपको इस लेख में कॉल डाइवर्ट करने के दोनों तरीको को विस्तार से बताया है। और इसके साथ Call Forwarding Code भी शेयर किया है। अगर आपको कॉल फोरवर्डिंग करने की जरूरत पड़े, तो ही कॉल फॉरवर्ड करें।
इस लेख में कॉल फॉरवर्डिंग को लेकर विस्तार से जानकारी देने का हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों के ज्ञान में वृद्धि करना है। कृपया इस फीचर का दुरुपयोग न करें। बाकी आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तो के बीच शेयर अवश्य करें।