Call Forwarding Kaise Hataye 2023 कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें [Updated]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज के लेख में हम जानेंगे Call Forwarding Kaise Hataye. क्या आपने भी जाने अनजाने में अपने फोन कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया हैं। या फिर किसी ने आपके नंबर पर आने वाले Call को अपने नंबर पर डाइवर्ट (Divert) कर लिया है।  

ऐसे में आप Call Forwarding Deactivate करना चाहते हैं। तो इस लेख में आप Forward Call Kaise Hataye स्टेप बाय स्टेप सीख जाएंगे। इसलिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Call Forwarding Kaise Hataye
Call Forwarding Kaise Hataye 2023


Call Forward या Call Divert दोनों का मतलब एक ही है। कॉल फॉरवार्डिंग सुविधा के जरिए हम जरूरत के समय अपने किसी सिम के इनकमिंग कॉल को दूसरे सिम पर अग्रेषित (Forward) कर देते है। लेकिन बाद में जब हमें Call Forwarding Disable करना होता हैं। तो हमें मालूम ही नही होता हैं कि Call Forwarding Cancel Kaise Kare.


इसलिए मैं आपको इस लेख में कॉल फॉरवार्डिंग रिमूव करने का आसान तरीका बताऊंगा। जिसकी मदत से आप Jio, Airtel, Vi, Bsnl के सिम से Forward Call हटा सकते है। Call फॉरवार्डिंग को हटाने के 2 तरीके हैं।

1. USSD Code के द्वारा।
2. Call Forwarding Settings के द्वारा।

तो चलिए इन दोनों तरीको से Call Forwarding Band Kaise Kare सीखते हैं।





Call Forwarding Kaise Hataye | कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए 

Call Forward Deactivate Code की मदत से आप फीचर फोन या स्मार्टफोन सभी मे Call Forwarding Deactivate कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. मोबाइल के डायल पैड में यह कोड ##21# या ##002# टाइप करें।



2. फिर कॉल के बटन पर क्लिक करें।


बस अब आपका कॉल Diverting डिएक्टिवेट हो जायेगा।



Settings के द्वारा Call Forwarding कैसे हटाए


आप सेटिंग्स करके भी अपने फोन में Call Forwarding को बंद कर सकते हैं। इसके लिए ये तरीका अपनाये।

1. सबसे पहले डायलर App में जाकर Call Settings आइकॉन पर क्लिक करें।



2. अब Call-forwarding settings का ऑप्शन चुनें।

Call Forwarding Kaise Roke


3. फिर Voice पर क्लिक करें। (यदि आपके फोन में वीडियो कॉल फॉरवार्डिंग की गई है, तो Video पर क्लिक करें।)



4. यहाँ आपको 4 ऑप्शन Always forward, When busy, When unanswered और When unreachable में कोई एक मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक करें।



5. अब Turn off के बटन पर क्लिक कीजिए।


इतना करने के बाद आपके मोबाइल में Call Forwarding Delete हो जाएगा।





Call Forward हटाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


Call Forwarding चेक कैसे करें?

आपका फोन कॉल किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट किया गया है कि नही। तो इसके लिए आप फोन में यह कॉल फॉरवर्ड चेक नंबर *#21# या *#62# डायल करें। यदि आपका कॉल किसी नंबर पर फॉरवर्ड किया गया होगा। तो आपको वह नंबर दिख जाएगा।


जिओ कॉल फॉरवर्डिंग को कैसे हटाये?

Jio की Sim में किसी भी तरह की कॉल फॉरवार्डिंग हटाने के लिए फोन के डायल पैड में जाकर यह Jio Call Forwarding Deactivate Code *413 पर कॉल करें।

कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कैसे किया जाता है?

इसके लिए फोन में Ussd Code ##21# डायल करें।

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ। इस लेख के माध्यम से Call Forwarding Kaise Hataye आप सीख गए होंगे। आपको आज का यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। मैंने लेख में Jio Call Forwarding Deactivate कैसे करते हैं, इसके बारे में भी बताया हैं। 

फिर भी कोई समस्या हो, तो हमे कमेंट में अवश्य बताए। बाकी आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post