Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye 2024 - व्हाट्सएप में पूरा फोटो लगाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में आप सीखेंगे कि WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye. Whatsapp DP यानी Profile Photo को हम समय समय पर चेंज करते रहते हैं। आप व्हाट्सएप्प Dp में अपना पूरा फोटो लगाना चाहते होंगे। 

लेकिन आपको मालूम नही है कि Whatsapp Me Pura Photo Kaise Lagaye. तो ये लेख आपके बहुत काम आएगी।

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye 2024


आपने भी व्हाट्सएप्प पर कभी DP लगाया है। तो आप जानते होंगे कि व्हाट्सएप्प में आप केवल चौकोर (Square) यानी 1:1 के अनुपात में ही DP लगा सकते हैं। अगर आप व्हाट्सएप्प के Profile Pic में अपने फेस के अलावे फुल बॉडी या दोस्तों के साथ वाला फोटो भी सेलेक्ट करते हैं। तो उसमे भी केवल फेस ही दिखाई देता है।


ऐसे में अगर आप बिना क्रॉप किये Whatsapp या GB Whatsapp या FM Whatsapp में पूरी फोटो वाला DP लगाना चाहते हैं। तो आज हम मोबाइल में Whatsapp Pe Full DP Kaise Lagaye स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे। जिसके बाद आपको पूरी फोटो को क्रॉप करना नही पड़ेगा। और व्हाट्सएप्प DP में Full Photo लग जायेगा।

Whatsapp पर Full DP लगाने के 2 तरीके हैं। जो ये हैं।

1. बिना किसी App के
2. Whatsapp Full DP App के द्वारा

तो चलिये आगे हम इन दोनों तरीको से व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं 2024 में जानते हैं।...




WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye | व्हाट्सएप्प पर पूरा फोटो कैसे लगाये (2023)


दोस्तों! अगर आप प्लेस्टोर से बिना App डाउनलोड किये Whatsapp पर Full डीपी लगाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके स्मार्टफोन के गैलरी ऐप में फोटो को थोड़ा, बहुत Edit करने का फीचर मिलता हैं। जिसकी मदत से आप व्हाट्सएप्प डीपी के लिए फुल साइज का फोटो बना सकते हैं। 

तो Without App व्हाट्सएप पर Full DP लगाने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।...

1. स्मार्टफोन की Gallery ऐप में वह Full साइज का फोटो ओपन करें।

2. अब Edit के आइकॉन पर क्लिक करें।



3. फिर Frame का ऑप्शन चुनें।



4. इसके बाद सही Tick (√) पर क्लिक करें।



इतना करने पर आपके स्मार्टफोन में Full Profile Photo सेव हो जायेगा। जिसे अब आप व्हाट्सएप्प पर डीपी के रूप में उपयोग कर सकते हैं।



WhatsApp Me Pura Photo Kaise Lagaye (WhatsApp Full DP App Se)


दोस्तों! आपके स्मार्टफोन की गैलरी में फोटो को Edit करने का फीचर नही है। तो आप WhatsApp Par Full DP Lagane Wala App की सहायता से व्हाट्सएप्प डीपी के साइज का बहुत ही बढ़िया Profile Picture बना सकते हैं। और इसे व्हाट्सएप DP में लगा सकते हैं। इसके लिए आगे के स्टेप्स का अनुसरण करें।

1. स्मार्टफोन में प्लेस्टोर से Full Image DP ऐप्प को डाउनलोड करें। 👇



2. अब App को ओपन करके Select Photo पर क्लिक करें।



3. फिर Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करके वह फोटो चुनें।



4. इसके बाद फोटो को एडजेस्ट कर लें। और ऊपर डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें।



5. अब SAVE IN GALLERY पर क्लिक करके इस फोटो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। या WHATSAPP DP पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने व्हाट्सएप्प में डीपी लगा सकते हैं।



इस एप्प में स्टेप 4. में व्हाट्सएप्प DP को Edit करने के लिए बहुत से फीचर मिलते हैं। इस तरह आप अपने फोन में Whatsapp Full DP लगा सकते हैं।



WhatsApp Par DP Kaise Lagaye | व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाए


आपने ऊपर के आर्टिकल में WhatsApp DP के लिए Full Profile Photo बनाकर स्मार्टफोन में Save कर लिया है। तो अब आप अपने व्हाट्सएप्प डीपी में इस फोटो को लगाने के लिए, Whatsapp DP Lagane Ka Tarika ये हैं।

1. WhatsApp को ओपन करें।

2. अब थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन में जाएं।

3. फिर प्रोफाइल फोटो यानी DP पर क्लिक करके कैमरा का आइकॉन चुनें।

4. इसके बाद Gallery पर क्लिक करके वह फोटो सेलेक्ट करें।

5. अंत मे Done पर क्लिक करें।


बस इतना करने के बाद आपके व्हाट्सएप्प में नॉर्मल या Full प्रोफाइल फोटो वाला डीपी सेट हो जायेगा।



WhatsApp में पूरा फोटो लगाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


WhatsApp में Full DP कैसे लगते हैं?

व्हाट्सएप्प में फुल डीपी लगाने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं। इसके लिए पहले लंबा या बड़ा फोटो को 1:1 के अनुपात में कन्वर्ट कर ले। फिर व्हाट्सप्प की सेटिंग्स में यह फोटो डीपी में लगाये। 

WhatsApp पर Full DP लगाने वाला Apps कौन कौन हैं?

व्हाट्सएप्प के लिए Photo को DP के साइज का बनाने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर Whatscropping, Full Image DP, MediaCrop आदि ऐप मौजूद हैं।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आज के इस आर्टिकल में आप WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye सीख गए होंगे। मैंने आपको दोनों तरीको के बारे में बताया है। ध्यान रखें आप डायरेक्ट किसी भी लंबा फोटो को व्हाट्सएप्प DP पर Full साइज में सेट नही कर सकते हैं। यदि ऐसे ही लगते है तो फोटो Crop हो जायेगा।

इसलिए बिना क्रॉप किये Whatsapp में पूरा फोटो लगाने के लिए पहले फोटो को 1:1 के अनुपात में बना ले। फिर व्हाट्सएप DP में इस फोटो को लगा ले। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post