Instagram Account Private Kaise Kare 2023 - [पर्सनल और बिजनेस]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं। तो आज के इस लेख में आप Instagram Account Private Kaise Kare सीख जाएंगे। चाहे आपका Instagram Business Account हो या पर्सनल अकाउंट। सभी मे इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना बहुत ही आसान हैं। 

साथ ही अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने में Business Account Can't Be Private का प्रॉब्लम हो रहा हैं। तो आप यहाँ इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट को भी प्राइवेट करना सीख जाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Instagram Account Private Kaise Kare
Instagram Account Private Hindi 2023

जब हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो, वीडियो अपलोड करते हैं, तो वह पब्लिक हो जाता हैं। जिसे हमारे दोस्त, फैमिली, फॉलोअर्स के अलावे कोई भी अन्य व्यक्ति देख सकता हैं। ऐसे में आप चाहते हैं, की आपके परमिशन के बिना कोई भी व्यक्ति आपके पर्सनल फोटो, वीडियो ना देख सके। और ना ही उन फोटो, वीडियो को डाउनलोड करके दुरुपयोग कर सके, तो इसके लिए आप अपने Instagram Account Private कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट को को प्राइवेट करना, Instagram पर अपने फोटो, वीडियो प्राइवेसी के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। अपने इंस्टा अकाउंट पर यह Instagram Account Ko Private Kaise Kare फीचर इनेबल करने से पहले इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या होता हैं। ताकि हम इस फीचर का पूरी तरह से फायदे उठा सके।

तो चलिए जानते हैं!....



 🔎Table Of Contents




 

Instagram Private Account Kya Hai


इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट, Instagram का Privacy फीचर हैं। जिसमे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं। तो आपके इंस्टा अकाउंट के सभी फोटो, वीडियो, Following, Followers प्राइवेट हो जाते हैं। जिससे आपके फोटो, वीडियो को केवल वही लोग देख पाते हैं, जिनके Follow Request को आप एक्सेप्ट करते हैं। 

इसके अलावे कोई अन्य व्यक्ति बिना फॉलो किये, आपके इंस्टा अकाउंट में ताका झांकी करता हैं। तो उसे "This Account is Private" का मैसेज दिखाई देता हैं।

इस प्रकार इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने पर सिर्फ आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स ही आपके द्वारा शेयर किए गए फोटो, वीडियो को देख सकते हैं। ये फॉलोअर्स आपके दोस्त, फैमिली या अन्य कोई भी व्यक्ति हो सकते हैं।

फेसबुक में भी हमे कुछ इसी तरह का Facebook Profile Lock करने का फीचर मिलता हैं। तो चलिए अब Instagram Account Private करने का तरीका जानते हैं।



Instagram Account Private Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें 


आप इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो को छिपाने के लिए अपने Instagram Account को प्राइवेट कर सकते हैं। और अपनी मर्जी से कभी भी प्राइवेट अकाउंट को पब्लिक कर सकते हैं। यदि आपका Instagram Business Account है, तो इसे Private करने का तरीका भी आगे लेख में बताया हैं। 

तो चलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें!...


1. Instagram ऐप ओपन करें।

2. अब नीचे प्रोफाइल में जाएं।



3. इसके बाद ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करें।



4. अब Settings and privacy पर क्लिक करें।



5. फिर Account Privacy का ऑप्शन चुनें।



6. अब Account privacy में Private account बटन पर क्लिक करके नीचे Switch to private पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा। अब कोई अन्य इंस्टाग्राम यूजर आपके प्रोफाइल पर आएगा, तो सिर्फ आपके इंस्टा DP के अलावे उसे आपके फोटो, वीडियो, Following, Followers के अकाउंट दिखाई नही देगा। आप Followers लिस्ट में किसी भी फॉलोअर को Remove कर सकते हैं।

NOTE:- जरा रुकिए! आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करते समय Business Account Can't be Private का प्रॉब्लम आ रहा हैं। तो इसे Fix करने का तरीका आगे लेख में बताया है।



Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare


इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को Instagram Page, Instagram Professional Account आदि नामो से भी जाना जाता हैं। आप आपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट Private करना चाहते हैं। तो इसके लिए भी आप ऊपर बताया गया इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का तरीका फॉलो कर सकते हैं। लेकिन जरा रुकिए!.. क्योंकि आप डायरेक्ट अपने बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। 

तो आपको Business Account Can't be Private का प्रॉब्लम होगा। आप इस प्रॉब्लम को ठीक करने का तरीका नीचे पढ़ें। इसके बाद आप ऊपर बताया गया इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं। तो आपका Instagram Business Account प्राइवेट हो जाएगा।



Business Account Can't be Private Problem Fix कैसे करें?


आपको भी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने पर यह समस्या आ रहा हैं। तो इसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं। यह प्रॉब्लम होने का कारण यह हैं, की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट, इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट (यानी प्रोफेशनल अकाउंट) में कन्वर्ट किया हुआ है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग बहुत से फीचर को एक्टिवेट करने तथा अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए Business Account बनाते हैं। 

business account can't be private in hindi
Business Account Can't be Private in Hindi

बिजनेस अकाउंट पब्लिक होने पर ही ग्रो होता हैं। इसलिए आपको Instagram Business Account को Private करने पर Business accounts can't be private का पॉपअप मैसेज मिलता हैं। इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को Personal Account में कन्वर्ट करके प्राइवेट कर सकते हैं। 

आप Instagram Business Account को Personal अकाउंट में कन्वर्ट करने का तरीका यहाँ पढ़ सकते हैं।



Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare


आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में बदलना चाहते हैं। तो Instagram Ko Business Account Se Kaise Hataye. इसके लिए आप यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

 
1. Instagram ऐप में Profile पर क्लिक करें।



2. अब ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करें।



3. इसके बाद Settings and privacy में जाएं।



4. अब सामने For professionals सेक्शन में Creator/Business tools and controls पर क्लिक करें।



5. इसके बाद Switch account type पर क्लिक कीजिए।



6. अब नीचे Switch to personal account का ऑप्शन चुनें। और पॉपअप मैसेज में कन्फर्म करने के लिए फिर से Switch to personal account पर क्लिक कीजिए।

Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare

बस इतना करने के बाद आपका Instagram Professional Account पर्सनल अकाउंट में स्विच यानी कन्वर्ट हो जाएगा। अब आप अपने इस इंस्टा अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं। तो ऊपर बताया गया इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के तरीका से कर सकते हैं।



इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें वीडियो


 
Video Credit :- Technical Jishan


इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी कैसे लगाएं?

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड फोटो, वीडियो की सेफ्टी के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स यानी अपने अकाउंट को Private करना चाहते हैं। तो इसके लिए Instagram ऐप ओपन करें और Profile> Three Line> Settings> Privacy में जाकर Private बटन को इनेबल करें। विस्तार से जानने के लिए ऊपर लेख पढ़ें।


इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?

इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Business Account को Personal Account में कन्वर्ट करना होगा। इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को पर्सनल में बदलने और प्राइवेट करने का तरीका आप ऊपर देख सकते हैं।


Instagram Lite Account Private Kaise Karen

आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम लाइट ऐप का यूज करते हैं। तो इसमें अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए प्रोफाइल में जाकर थ्री लाइन क्लिक करके Settings का ऑप्शन चुनें। अब Privacy पर क्लिक करके Account Privacy पर क्लिक करें। अब Private Account बटन को इनेबल करें। बस आपका इंस्टाग्राम लाइट अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।


क्या हम इंस्टाग्राम लाइट ऐप में Business Account को Personal कर सकते हैं?

जी नहीं!.. आप इंस्टाग्राम लाइट ऐप में बिजनेस अकाउंट को पर्सनल में नही बदल सकते हैं। क्योंकि Instagram Lite में प्रोफेशनल अकाउंट को पर्सनल अकाउंट में स्विच करने का ऑप्शन नही मिलता हैं। इसके लिए आप Instagram App को डाउनलोड करें।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! आप अपने इंस्टाग्राम फोटो, वीडियो की प्राइवेसी के लिए Instagram Account Private Kaise Kare सीख गए होंगें। आपका चाहे पर्सनल अकाउंट हो या फिर प्रोफेशनल अकाउंट दोनो में Instagram Privacy Settings करने का तरीका बताया ही हैं।

हमारे कुछ पाठकों का प्रश्न हैं, Instagram Par Privacy Kaise Lagaye तो उन्हें भी इस लेख में जवाब मिल गया होगा। बाकी आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post