Telegram Account Delete Kaise Kare 2023 - सिर्फ 2 मिनट में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आप Telegram Account Delete Kaise Kare जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। Telegram App व्हाट्सएप्प का एक बेस्ट अल्टरनेटिव है। टेलीग्राम पर हम फोटो, वीडियो, फाइले आदि शेयर कर सकते हैं। साथ ही Group और Telegram चैनल बनाकर उसका यूज कर सकते हैं।

आप चाहे किसी भी कारण से अपने Telegram Account Deactivate यानी डिलीट करना चाहते हैं। तो इस लेख Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare पूरा प्रोसेस बताऊंगा। इसलिए यह लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Telegram Account Delete Kaise Kare
Telegram Account Delete in Hindi 2023


आप अपने Telegram अकाउंट को परमानेंटली के लिए डिलीट कर रहे हैं। तो इससे आपके टेलिग्राम के कॉन्टेक्ट, मैसेज भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे। साथ ही आपने अपने अकाउंट से कोई टेलिग्राम ग्रुप या चैनल बनाया हैं। तो वे बिना किसी निर्माता के छोड़ दिये जाएंगे, लेकिन हाँ!.. आप उन ग्रुप और चैनल को नियंत्रित करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को उसका Admin बना सकते हैं।

Telegram Account परमानेंटली डिलीट करने पर आपका सारा डेटा टेलीग्राम के सिस्टम से हटा दिया जायेगा। एक बार टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप उसी Telegram ID को पुनः प्राप्त नही कर सकते हैं। और ना ही आपको अपने पुराने अकाउंट की हिस्ट्री, चैट्स, कॉन्टेक्ट, ग्रुप आदि वापस मिलेगें। इसलिए आप सोच समझकर अपने Telegram Account को Delete करें। 

Telegram ID Delete करने के लिए आपको किसी ब्रॉउजर का उपयोग करना होगा। आपके टेलिग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए कन्फर्मेशन कोड आपको अपने टेलिग्राम अकाउंट पर प्राप्त होगा, ना कि SMS के माध्यम से। Telegram अकाउंट को डिलीट करने के 2 तरीके हैं। जिसमे पहला टेलीग्राम ऐप से और दूसरा ब्रॉउजर से।

तो आइये Telegram ID Delete Kaise Kare सभी तरीको को जानते हैं।



 🔎Table Of Contents




 

Telegram Account Delete Kaise Kare | टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें


यह Telegram ऐप पर अकाउंट डिलीट करने का तरीका हैं। Telegram App में Self-Destruct Timer का फीचर दिया गया है। जिसमें अगर आप एक निश्चित अवधि (जैसे :- 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और 1 महीना) के अंदर अपने Telegram Account पर Online नही आते हैं। 

तो आपका टेलीग्राम अकाउंट स्वतः डिलीट कर दिया जाता हैं। आप इस अवधि को स्वयं सेट कर सकते हैं। तो इस तरीके से Telegram Account डिलीट करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

1. Telegram App ओपन करें।

2. अब थ्री लाइन पर क्लिक करें।



3. इसके बाद Settings में जाएं।



4. फिर Privacy and Security का ऑप्शन चुनें।



5. अब Delete my account सेक्शन में If away for पर क्लिक करके 1 month पर क्लिक करें।



6. इसके बाद अपने Telegram अकाउंट को Logout करके हमेशा के लिए भूल जाएं।


इतना करने के बाद आप 1 महीने के अंदर अपने इस टेलीग्राम अकाउंट पर Online नही आते हैं। तो आपका यह Telegram अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।

Note :- Telegram अकाउंट डिलीट करने के लिए मैं इस तरीके को बेहतर मानता हूँ। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरीके से आपका अकाउंट तुरंत परमानेंटली डिलीट नही होता, बल्कि Online नही आने पर भी एक निश्चित समय तक आपका अकाउंट सक्रिय रहता हैं। जिससे इस अवधि के अंदर अगर आपका मन बदल जाये। आप अपने अकाउंट को पुनः प्राप्त करना चाहे तो आसानी से उस अवधि के अंदर ऑनलाइन आकर रिकवर के सकते हैं। बाद में आप इस अवधि को 1 Year कर सकते हैं। 



Telegram Account Permanently Delete Kaise Kare


यह Telegram Account को तुरंत परमानेंटली डिलीट करने का तरीका है। इस तरीके से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको Telegram वेबसाइट पर अकाउंट डिलीट पेज (नीचे लिंक दिया है।) पर जाना होगा। और साथ ही Telegram App में आपका यह अकाउंट Login होना चाहिये। इसके बाद आगे Telegram Account Delete Process को फॉलो करें।

1. सबसे पहले यहाँ टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिंक पर क्लिक करें। 👇



2. अब टेलीग्राम अकाउंट Deactivation पेज में अपने उस Telegram Account का मोबाइल नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में डालें। जैसे :- अगर आप भारत से है, तो अपने नंबर के आगे +91 लिखकर अपना नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।



3. इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट में कन्फर्मेशन कोड गया होगा। उसे कॉपी करके Confirmation Code बॉक्स में डालें और नीचे Sign In बटन पर क्लिक करें।


Note :- ध्यान रहे, Confirmation Code आपके टेलीग्राम अकाउंट में आएगा। ना कि आपके मोबाइल में SMS के रूप में।


4. अब नये Delete Your Account? पेज में Why are you leaving? बॉक्स में अपने टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण डालें। आप कोई कारण नही डालना नही चाहते, तो इसे ऐसे ही छोड़ दे और नीचे Delete My Account पर क्लिक करें।



5. इसके बाद आपको Are You Sure? का पॉपअप मैसेज मिलेगा। जिसमे Yes, delete my account बटन पर क्लिक करें।


इतना करते ही आपका Telegram Account Instantly Delete हो जाएगा। अब आप इस टेलीग्राम अकाउंट को पुनः प्राप्त नही कर पाएंगे। इसलिए सोच समझकर ही इस तरीके से अपना Telegram ID डिलीट करें। अन्यथा ऊपर लेख में टेलिग्राम अकाउंट डिलीट करने का पहला तरीका ही अपनाएं।



Telegram अकाउंट डिलीट करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


Telegram Account Permanently Delete कैसे करें?

Telegram अकाउंट डिलीट करने के लिए ऊपर लेख में डायरेक्ट Link दिया गया हैं, उसपर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज में वह मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक करें। अब कन्फर्मेशन कोड डालकर Sign In पर क्लिक करें। फिर Delete my account पर क्लिक करें।


Telegram अकाउंट डिलीट करने पर क्या होगा?

आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करते हैं, तो आपका टेलीग्राम हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट, चैट्स आदि सभी डेटा टेलीग्राम के सिस्टम से हटा दिया जाएगा। जिसे आप बाद में पुनः प्राप्त नही कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऊपर लेख में बताये तरीके से अपना Telegram अकाउंट डिलीट करते हैं, तो एक निश्चित अवधि के अंदर अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।


क्या हम पुराने टेलीग्राम अकाउंट को पुनः प्राप्त कर सकते हैं?

जी नही! अगर आपने ब्रॉउजर पर टेलीग्राम अकाउंट डिलीट किया हैं। तो वह अकाउंट Recover नही कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने Telegram App में अकाउंट डिलीट करने के लिए एक निश्चित अवधि चुना हैं। तो उस अवधि के अंदर आप अपने टेलीग्राम अकाउंट पर Online आकर रिकवर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! इस लेख में आपको Telegram Account Delete Kaise Kare पूरी जानकारी मिल गया होगा। आप टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए Timer वाला तरीका फॉलो करें क्योंकि आप बिना सोचे समझे या गलती से अपना Telegram ID Delete के देते हैं। तो एक निश्चित समय के अंदर अपने अकाउंट को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको तुरंत अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने चाहते हैं। तो ब्रॉउजर वाला Telegram Account Delete Process को अपनाएं। बाकी आपको यह लेख Telegram Account Delete In Hindi पसंद आया, तो इसे शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post