Gmail ka Password Kaise Change Kare 2023 - सिर्फ 2 मिनट में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी Email ID का पासवर्ड चेंज करने का तरीका जानना चाहते हैं। तो आज के इस लेख आप Gmail ID Ka Password Kaise Kaise Change Kare सीख जाएंगे। आज प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं। Gmail id को Gmail Address, Gmail Account, Google Account आदि नामो से भी जाना जाता हैं।

Gmail Ka Password Kaise Change Kare
Gmail Ka Password Kaise Change Kare 2023


आजकल लोग अपना नया ईमेल आईडी बनाने के लिए गूगल की Email सर्विस का यूज करते हैं। जिसे Google Mail यानी शॉर्ट में Gmail कहा जाता हैं। आपने भी जीमेल पर अपना Email Address बनाया होगा। तो यह लेख आपके लिए ईमेल आईडी यानी Gmail Account का Password कैसे बदलें में सहायक होगा। 

आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हैं। यानी आपको भी कही न कही अपने Email ID की सिक्योरिटी की चिंता हैं। और चिंता हो भी क्यो न। क्योंकि आपके Gmail अकाउंट हैक हो जाने से आपके महत्वपूर्ण ईमेल, यूट्यूब चैनल, Google पर Upload आपके फोटो, वीडियो, जीमेल पर Saved अन्य अकाउंट के पासवर्ड आदि हैक हो जाते हैं। जिससे आपको बहुत नुकसान हो सकता हैं।

इसलिए आपको समय समय अपने ईमेल ईद का पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए। आप अपने Google Account के सिक्योरिटी को काफी मजबूत बनाना चाहते हैं। तो आपको एक नया मजबूत पासवर्ड बनाने आना चाहिए। इसके लिए आप हमारा यह लेख "मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं" अवश्य पढ़ें। आपने Strong पासवर्ड बना लिया। 

तो चलिए Gmail Ka Password Change Karne Ka Tarika जानते हैं!..



Gmail Account Ka Password Kaise Change Kare | ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें


जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने के लिए Gmail App को ओपन करें। अब आप अपने जिस भी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते है। उस जीमेल ईद को आपने पहले से Gmail ऐप में लॉगिन कर रखा हैं, तो ठीक हैं। अन्यथा लॉगिन कर लें। अब पासवर्ड चेंज करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।


1. Gmail ऐप ओपन करें।

2. अब प्रोफाइल फोटो में जाएं।



3. इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करें।



4. फिर Security ऑप्शन में जाएं।



5. अब Signing in to Google सेक्शन में Password पर क्लिक करें।



6. इसके बाद Gmail ID का पुराना पासवर्ड डालें और Next बटन पर क्लिक करें। (यदि आपको पासवर्ड याद नही हैं, तो जीमेल पुराना पासवर्ड पता करने के लिए आप यह लेख 👉 "Gmail का Password कैसे देखें" अवश्य पढ़ें)



7. अब अगले पेज में New password टाइप करके कन्फर्म करने के लिए नीचे Confirm new password में फिर वही पासवर्ड डालें। और नीचे Change Password पर क्लिक करें।


NOTE :- ध्यान रहे, आप जो भी नया पासवर्ड डाल रहे हैं, वह पासवर्ड New Password और Confirm new password बॉक्स में सही सही टाइप करें। दोनो मिलना चाहिए। नही तो आपका पासवर्ड चेंज नही होगा।

अब Password changed successfully का मैसेज शो होगा। यानी अब आपके ईमेल आईडी पासवर्ड बदल गया हैं। इस तरह आप आसानी से Gmail का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! आप भी Gmail Account Ka Password Kaise Change Kare 2023 में स्टेप बाय स्टेप तरीका सीख गए होंगे। आपको Email id और Gmail id को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नही हैं। क्योंकि जीमेल आईडी भी एक ईमेल आईडी हैं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post