Facebook Ka Password Kaise Change Kare - [नया तरीका 2023]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आपका भी कोई फेसबुक अकाउंट हैं। तो आप भी अपने Facebook ID को सिक्योर रखना चाहते हैं। ताकि कोई और आपके FB अकाउंट को हैक ना कर सकें। इसके लिए आपको फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना है। तो Facebook Ka Password Kaise Change Kare इस लेख में सिंपल और आसान तरीका जानेंगे।

Facebook Ka Password Kaise Change Kare
Facebook Password Change Hindi 2023

अपने फेसबुक आईडी को सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर Password को बदलते रहना चाहिए। और किसी साधारण पासवर्ड का यूज तो बिल्कुल भी नही करना चाहिए। क्योंकि ऐसे पासवर्ड को कोई भी अनुमान लगाकर आपके FB का अकाउंट आसानी से एक्सेस कर सकता है। 

आप फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले जानने यहाँ आये हैं। तो मैं आपके साथ पासवर्ड से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स भी शेयर करूंगा। जो आपको Facebook Password Change करने से पहले जानना जरूरी हैं। इन पासवर्ड बनाने के टिप्स जानने के लिए यह लेख "मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये" अवश्य पढ़ें।

तो आइये जानते हैं, अपने नए या पुराने Facebook Ka Password Kaise Badle जानते हैं।


फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें Facebook Ka Password Kaise Change Kare


Mobile या Computer में फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने का तरीका समान हैं। इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पुराना पासवर्ड यानी Current Password पता होना चाहिए। यदि आप पुराना पासवर्ड भूल गए हैं। तो यह लेख फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे पढ़कर जान लें।

अगर आप कंप्यूटर में FB पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो उसमें ब्रॉउजर में Facebook.com वेबसाइट पर जाकर Login कर लें। इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. Mobile में फेसबुक ऐप ओपन करें। (यदि फेसबुक ऐप में लॉगिन ना हो, तो पहले लॉगिन कर लें)

2. अब ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करें।



3. फिर नीचे Settings & Privacy में जाएं।



4. इसके बाद Settings पर क्लिक करें।



5. अब Password and security ऑप्शन चुनें।



6. फिर Change password पर क्लिक कीजिए।



7. अब सबसे ऊपर Current Password बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट का पुराना पासवर्ड डालें।

Note:- अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पुराना यानी Current Password याद नही हैं। तो ऐसे में आप यह लेख 👉 फेसबुक का पासवर्ड कैसे देखें? पढ़कर अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हैं।



8. इसके बाद नीचे दोनों बॉक्स में नया पासवर्ड टाइप करें और Update password या Save Changes पर क्लिक करें।


इतना करने के बाद आपके Facebook का Password Change हो जायेगा। इस नए पासवर्ड को याद कर ले या कही नोट कर लें। अब आप जब भी कभी फेसबुक ऐप या Facebook Lite या Facebook.com वेबसाइट में लॉगिन करना चाहेंगे। तो आपको यही नया पासवर्ड डालना होगा।




Facebook Par Password Kaise Change Kare - फेसबुक पर पासवर्ड कैसे बदले 


क्या आप ब्रॉउजर में Facebook Site पर Online फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं। तो यहाँ मैं आपको बिल्कुल शॉर्टकट तरीका बताऊंगा। जिसके माध्यम से आप मात्र 3 स्टेप्स में ही FB पर पासवर्ड बदल सकते हैं। इसके लिए यहाँ नीचे फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।👇



1. अब अपने फेसबुक ID का फोन/ईमेल और पासवर्ड डालकर Login करें। (यदि लॉगिन तो आगे के स्टेप्स करें।)

2. इसके बाद Current Password बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट का पुराना पासवर्ड डालें।



3. अब New Password और Retype new password बॉक्स में नया पासवर्ड टाइप करके Save changes बटन पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा। आपके लिए यह Facebook Par Password Kaise Badle वाला तरीका बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा।




फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले Video देखें

दोस्तों, आपको सुविधा हो, इसलिए यहाँ आप फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए वीडियो देख सकते हैं।




Facebook का पासवर्ड चेंज करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए फेसबुक पर ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद Settings> Password & security> Change Password में जाकर पुराना और नया पासवर्ड टाइप करके Save changes पर क्लिक करें। 

Facebook का Current Password क्या होता हैं?

फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए हमे Current Password टाइप करना होता है। यह पासवर्ड कुछ और नही बल्कि आपके फेसबुक अकाउंट का पिछला पुराना पासवर्ड होता हैं। 

Facebook Ka Password Reset Kaise Kare

फेसबुक का पासवर्ड आप भूल गए हैं, इसलिए आप पासवर्ड को रिसेट करना चाहते हैं। तो यह लेख "फेसबुक का पासवर्ड कैसे जानें" अवश्य पढ़ें।


ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों! अगर आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड आपके फ्रेंड्स या फैमिली को पता चल गया हैं। तो यह लेख Facebook Ka Password Kaise Change Kare में बताये गए फेसबुक पासवर्ड चेंज करने का तरीका जरूर अपनाये अन्यथा उन लोगों ने आपके FB Account का पासवर्ड बदले दिया। 

ऐसे में आपके फेसबुक अकाउंट से आपका कंट्रोल समाप्त हो जाएगा। और वे आपके फेसबुक चैट पढ़ सकते हैं, आपने कोई फेसबुक पेज या ग्रुप बनाया हैं, तो उसे वे अपनी मर्जी से उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपके पास उस फेसबुक का Email या फोन नंबर हैं। तो पासवर्ड रिसेट करके अपना ID रिकवर कर सकते हैं।

आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने FB फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post