WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज आप जानेंगे, Block Number Ko Unblock Kaise Kare. दोस्तों, हम सभी लोग मोबाइल का उपयोग बातचीत के लिए करते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति हमारे Mobile Number पर कॉल करके परेशान करता हैं या फिर किसी कारणवश हम उस व्यक्ति से Phone पर बात नही करना चाहते हैं। तो हम उसके मोबाइल नंबर को Block कर देते हैं। यानी नंबर Block List में डाल देते हैं।जिससे सामने वाला व्यक्ति जब भी हमारें नंबर पर कॉल करता हैं, तो Block करने के कारण उसको हमारा नंबर Busy बताता हैं। आपने भी अपने स्मार्टफोन में किसी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया हैं। जिसे अब आप Unblock करना चाहते हैं। तो इस लेख में आप अपने मोबाइल में Black List Se Number Kaise Hataye सीख जाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
आप चाहे किसी भी ब्रांड जैसे :- Redmi, Vivo, Oppo, Samsung आदि का स्मार्टफोन उपयोग करते हैं। सभी फोन में Block Number Ko Unblock Karne Ka Tarika लगभग एक जैसा ही हैं। यहाँ नीचे लेख में मैंने आपको मोबाइल के BlackList से Number बाहर निकालने यानी Delete करने का 2 तरीका बताया हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में पहला तरीका काम ना करें, तो दूसरा तरीका अपनाएं।
अगर आप Samsung का Keypad Phone यानी बटन वाला मोबाइल उपयोग करते हैं। जिसमें आपने किसी का नंबर Block कर दिया। लेकिन अब उस नंबर को Unblock करने के लिए Samsung Mobile में BlackList नही मिल रहा हैं। तो ऐसे में आप यहाँ Samsung Keypad Mobile Me Blacklist Se Number Kaise Nikale सीख जाएंगे।
तो चलिए जानते हैं।….
🔎Table Of Contents
Block Number Ko Unblock Kaise Kare | ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें
आप वीवो, सैमसंग, iqoo आदि कंपनी का एंड्राइड स्मार्टफोन उपयोग करते हैं। तो इन स्मार्टफोन में ब्लॉक नंबर Unblock करने यानी BlockList से Number हटाने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. मोबाइल में Phone ऐप ओपन करें।
2. अब ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें।
3. फिर Settings में जाएं।
4. इसके बाद Blocked numbers पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने ब्लॉकलिस्ट आ जायेगा। आप इसमें जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके सामने क्रॉस (×) पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Unblock पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके मोबाइल में ब्लॉक किया गया वह नंबर अनब्लॉक हो जायेगा। अगर यह तरीका आपके स्मार्टफोन में काम ना करें, तो यहाँ नीचे बताया गया दूसरा तरीका अपनाएँ।
ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर ब्लॉकलिस्ट कैसे देखें?
Blacklist Se Number Kaise Nikale | ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे निकाले
दोस्तों, अगर आप Redmi, Oppo का मोबाइल फोन चलाते हैं। तो उसमें BlockList से नंबर हटाने यानी Delete करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. मोबाइल में Phone ऐप ओपन करें।
2. अब ऊपर सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद नीचे Blocklist में जाएं।
4. अब Blocked numbers पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपके सामने Blocked Number की लिस्ट आ जायेगा। आप जिस भी मोबाइल नंबर को Unblock करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें।
6. अब नीचे Unblock ऑप्शन चुनें।
ये भी पढ़े:- कॉल फॉरवार्डिंग कैसे करें?
Samsung Keypad Mobile Me Blacklist Se Number Kaise Nikale
क्या आप Samsung Duos या सैमसंग का कोई अन्य कीपैड मोबाइल उपयोग करते हैं। जिसमें आपने किसी का नंबर Block कर दिया हैं। लेकिन अब इस Samsung Keypad Phone में आपको नंबर को अनब्लॉक करने का कोई ऑप्शन नही मिल रहा हैं। तो ऐसे में नंबर Unblock करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सैमसंग फोन में Menu का बटन दबाएं।
2. अब Settings में जाएं।
3. इसके बाद Applications में जाएं।
4. फिर ऊपर Call ऑप्शन चुनें।
5. अब All calls पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Auto reject ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब सभी ब्लॉक नंबर की लिस्ट आ जायेगा। आप जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं। उस नंबर पर क्लिक करके बॉक्स Uncheck करें।
8. इसके बाद नीचे Options पर क्लिक करें।
9. फिर Save का ऑप्शन Select करें।
बस इतना करते ही Samsung Phone में ब्लॉक नंबर Unblock हो जायेगा। इस तरह से आप सैमसंग कीपैड फोन में ब्लैक लिस्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़े:- मोबाइल में ऐप हाईड कैसे करें?
Block Number Ko Unblock करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाये?
आपने भी अपने स्मार्टफोन में किसी का नंबर ब्लॉक कर दिया हैं। यानी Blacklist में डाल दिया हैं। तो ब्लॉकलिस्ट से इस फोन नंबर को हटाने के लिए मोबाइल में Dialer ऐप ओपन करें। इसके बाद ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings में जाएं। फिर Blocked numbers पर क्लिक करें। अब ब्लॉकलिस्ट में जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं। उसके सामने क्रॉस (×) पर क्लिक करके Unblock ऑप्शन चुनें।
सैमसंग कीपैड मोबाइल में ब्लॉकलिस्ट कैसे निकालें?
अगर आप Samsung Duos या कोई अन्य Samsung Keypad Mobile का उपयोग करते हैं। जिसमें आपने किसी का नंबर ब्लॉक कर दिया हैं। तो इस नंबर को Unblock करने के लिए ब्लॉकलिस्ट निकालने का तरीका आप ऊपर लेख में देख सकते हैं।
ये भी पढ़े:
आपने क्या सीखा [Conclusion]
तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज के लेख में आप Block Number Ko Unblock Kaise Kare सीख गए होंगे। आपने भी गलती से या जान बूझकर किसी का मोबाइल नंबर अपने स्मार्टफोन में या फिर Samsung Keypad Mobile में ब्लॉक कर दिया था। लेकिन आपको नंबर Unblock करना नही आ रहा हैं।
तो आपके लिए यह लेख Block List Se Number Kaise Hataye. आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। बाकी आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।