WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आपको भी अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करना है। यदि हाँ!.. तो आज के लेख में आप Mobile या Computer से Youtube Channel Delete Kaise Kare सीख जाएंगे। आप चाहे किसी भी कारण से अपने YouTube चैनल को डिलीट करना चाहते हो। यह आर्टिकल आपको यूट्यूब चैनल को हमेशा के लिए डिलीट करने में बहुत काम आयेगी। इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।
YouTube Channel Delete Kaise Kare 2023 |
आज वीडियो शेयरिंग के मामले में गूगल की स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हैं। YouTube पर अपना चैनल बनाकर YouTubers अपने वीडियो कंटेंट को शेयर करते हैं। यूट्यूब पर लोग पैसे कमाने या किसी अन्य मकसद से अपना नया YouTube Channel बनाते है।
लेकिन यूट्यूब चैनल से जुड़े जानकारी के अभाव में उनका यूट्यूब चैनल सफल नही हो पाता हैं। इसलिए वे अपने Youtube Channel हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। यदि आपका भी एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल हैं। जिसमें आप अपने बेकार के चैनल्स को डिलीट करना चाहते हैं। आपके YouTube चैनल को Delete करने का कारण चाहे जो भी हो।
आपको मालूम ही नहीं हैं, कि YouTube Channel Permanently Delete Kaise Kare. तो इस लेख में हम YouTube चैनल डिलीट करने का तरीका स्क्रीनशॉट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।
तो आइये YouTube Channel Delete Kaise Kare Mobile Se 2023 में जानते हैं!...
🔎Table Of Contents
YouTube Channel Delete Kaise Kare | यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे
आपने यूट्यूब पर अपना Youtube चैनल बनाया हैं। लेकिन चैनल को आप मैनेज नही कर पा रहे हैं। या फिर पुराना यूट्यूब चैनल डिलीट करके नया YouTube चैनल शुरू करना चाहते हैं। तो YouTube Channel Kaise Delete Karte Hai. इसका तरीका बहुत ही आसान हैं।
लेकिन हाँ... अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करने से पहले चैनल पर Upload अपने Video Content को अवश्य डाउनलोड यानी Backup कर लें। अन्यथा यूट्यूब चैनल के साथ आपके वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे।
ये भी पढ़े:- YouTube Update कैसे करें?
YouTube Channel Delete Karne Ka Tarika
तो चलिये YouTube चैनल को डिलीट करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।
1. YouTube चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में किसी ब्रॉउजर को ओपन करें। अगर Mobile से डिलीट कर रहे हो, तो ब्रॉउजर में Desktop Site इनेबल के ले।
2. अब आपने अपने ब्रॉउजर मे पहले से ही Gmail Account तो लॉगिन किया हुआ है तो ठीक है। अन्यथा Google.com में Sign in पर क्लिक करके वह YouTube चैनल का Gmail Id और उसका पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
3. इसके बाद ब्रॉउजर में studio.youtube.com सर्च करके YouTube Studio वेबसाइट पर जाएं।
4. फिर नीचे Settings के आइकॉन पर क्लिक करके Channel का ऑप्शन चुनें।
5. अब Advanced settings में जाएं और फिर स्क्रॉल करने पर नीचे Other Settings सेक्शन में Manage YouTube account पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अगर आपके फोन में एक से ज्यादा ब्रॉउजर हैं। तो आपने जिस ब्रॉउजर में यूट्यूब चैनल डिलीट करने की प्रक्रिया कर रहे है, वह ब्रॉउजर चुनें।
7. अब View advanced settings में जाकर Delete channel पर क्लिक करें।
8. फिर आपने यह YouTube चैनल जिस Gmail ID से बनाया है। उस जीमेल का पासवर्ड डालें और नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
9. अब "I want to permanently delete my content" पर क्लिक करें।
10. इसके बाद दो बॉक्स मिलेंगे, जिसे Tick ☑ करें और नीचे Delete my content पर क्लिक करें।
11. अंत मे यूट्यूब चैनल परमानेंटली डिलीट को कन्फर्म करने के लिए बॉक्स में यूट्यूब वाला Email Address टाइप करके Delete my content पर क्लिक करें।
इन स्टेप्स को पूर्ण करते ही आपका YT Channel, यूट्यूब चैनल के वीडियो, सब्सक्राइबर, लाइक, कमेंट & रिप्लाई, Watch History, Paid Subscriptions आदि Permanently Delete हो जाएगा।
ये भी पढ़े:- Mobile Number से Email ID कैसे पता करें?
Mobile Se YouTube Channel Delete Kaise Kare
दोस्तों! YouTube चैनल डिलीट करने का तरीका आपको ऊपर लेख में बताया हैं। आप उन तरीको से भी अपने Mobile या Laptop में Youtube Channel Delete कर सकते हैं। लेकिन ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी हैं। इसलिए मैं यहाँ आपको YouTube Channel Delete Permanently Link शेयर कर रहा हूँ।👇
अगर आपके ब्रॉउजर में Gmail ID लॉगिन हैं। तो यूट्यूब चैनल डिलीट लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ऊपर बताये गए स्टेप 7 के View advanced settings पर पहुँच जाएँगे। जिसके बाद ऊपर बताये गए स्टेप 7 और इसके बाद के स्टेप्स 8,9,10,11 को फॉलो करें।
इतना करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर पाएंगे। और हाँ.. इस तरीके से आप केवल मोबाइल ही नही बल्कि Computer में यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- Gmail Account डिलीट कैसे करें? (Best तरीके)
अपना यूट्यूब चैनल कैसे डिलीट करें वीडियो
Video Credit :- Tandav Tech
YouTube चैनल डिलीट से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
YouTube चैनल डिलीट करने से Gmail ID भी डिलीट हो जाता हैं?
जी नही!.. आप अगर ऊपर लेख में यूट्यूब चैनल डिलीट करने का तरीका फॉलो करते हैं। तो आपका केवल यूट्यूब चैनल डिलीट होगा। ना कि आपका जीमेल अकाउंट।
क्या पुराने YouTube चैनल डिलीट करने के बाद उसी जीमेल Id से नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं?
जी हाँ!.. आपने अपने जीमेल आईडी से बने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर दिया है। तो आप फिर उसी जीमेल से नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
बिना पासवर्ड के YouTube चैनल डिलीट कैसे करे?
आप बिना पासवर्ड के अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट नही कर सकते हैं। वेरीफाई करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल वाला Google अकाउंट का पासवर्ड डालना ही होगा।
YouTube चैनल का पासवर्ड भूल गए तो यूट्यूब चैनल कैसे डिलीट करें?
अगर आपको यूट्यूब चैनल का पासवर्ड याद नही हैं। तो Forgot Password करके अपने Google Account का पासवर्ड Reset करें। और यह पासवर्ड YouTube Account Delete यानी चैनल डिलीट करते समय डालें।
ये भी पढ़े:
आपने क्या सीखा [Conclusion]
तो दोस्तों! अगर आप भी अपना कोई पुराना YouTube चैनल को Permanently के लिए डिलीट करना चाहते हैं। तो आपको YouTube Channel Delete Kaise Kare 2023 में यह लेख आपके लिए अवश्य ही हेल्पफुल होगी।
मैंने इस लेख में यूट्यूब चैनल को डिलीट (How To Delete YouTube Channel In Hindi) करने के आसान तरीके बताए हैं। उम्मीद है!. आपको पसंद आया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।