WhatsApp Block Number Kaise Nikale 2022 - BlockList देखें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, WhatsApp Block Number Kaise Nikale. क्या आप भी व्हाट्सएप्प का उपयोग करते हैं। तो व्हाट्सएप्प पर किसी अंजान नंबर से मैसेज या कॉल आने पर या फिर आपको WhatsApp पर कोई बहुत परेशान कर रहा हैं। तो ऐसे में आपने उस व्हाट्सएप्प नंबर को Block कर दिया होगा। 

लेकिन बाद में आप उस नंबर से व्हाट्सएप्प पर Message करने या Unblock करने या किसी अन्य कारणों से व्हाट्सएप में ब्लॉक नंबर देखना चाहते हैं। तो आप इस लेख में WhatsApp Me Block List Kaise Dekhe सीख जाएंगे। 

WhatsApp Block Number Kaise Nikale
WhatsApp Block Number Kaise Nikale 2022

 

WhatsApp Block Number Kaise Nikake | व्हाट्सएप्प में ब्लॉकलिस्ट कैसे देखें


WhatsApp पर आप जिस भी नंबर को ब्लॉक करते है। वह व्हाट्सएप्प नंबर आपके WhatsApp अकाउंट के Blocked contects की लिस्ट में जमा रहता हैं। आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट में इन ब्लॉक नंबर को निकालने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।


1. WhatsApp ओपन करें।

2. अब ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें।



3. फिर Settings पर क्लिक करें।



4. इसके बाद Privacy का ऑप्शन चुनें।



5. अब नीचे Blocked contects पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपके द्वारा व्हाट्सएप्प पर Block किये गए नंबर की पूरी लिस्ट आ जाएंगी। अब आप इन नंबर को देख सकते हैं। और चाहे तो किसी जरूरी WhatsApp कॉन्टेक्ट को अनब्लॉक करने के लिए उस नंबर पर क्लिक करके Unblock पर क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Post a Comment

Previous Post Next Post