Mera Email ID Kya Hai (2023) | इस फोन की ईमेल आईडी क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज के समय मे प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को Email id की आवश्यकता पड़ती हैं। आपने भी अपने मोबाइल में नया ईमेल आईडी बनाकर लॉगिन किया था। लेकिन अब आपको वह Email Address याद नही हैं। ऐसे में आप अपना ईमेल आईडी पता करने के लिए, Google से जानना चाहते हैं, कि Mera Email ID Kya Hai या अभी आप वर्तमान में जो यह स्मार्टफोन चला रहे हैं, Is Mobile Ka Email ID Kya Hai. तो आज क्या यह लेख आपके बहुत काम आयेगा।  

Mera Email ID Kya Hai
Mera Email ID Kya Hai 2023

आप भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। तो आपने भी अपने Mobile में Google Play Store, YouTube, Drive आदि बहुत से गूगल सर्विसेज का उपयोग करने के लिए Email ID अवश्य बनाया होगा। जो कि आपके फोन में लॉगिन होता हैं। लेकिन उस समय आपने वह ईमेल आईडी कही नोट करके नही रखा था। वर्तमान में आपको कोई फॉर्म भरना हैं। या Online किसी ऐप या वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में OTP के लिए Email Id की आवश्यकता है। या फिर आपने अपने पुराने स्मार्टफोन में ईमेल आईडी लॉगिन किया हुआ था। 

लेकिन उस फोन को रिसेट करने के कारण आपका Email Address भी उस फोन से Remove हो गया है। लेकिन उस ईमेल आईडी पर आपका महत्वपूर्ण डेटा Save होने के कारण, आप उस पुराने ईमेल आईडी को पुनः अपने फोन में लॉगिन करना चाहते हैं। लेकिन लॉगिन करने के लिए आपको वह Email id याद नही है। कारण चाहे जो भी हो। इन सभी स्थितियों में आप अपना पुराना Email id पता करना चाहते हैं। तो यहाँ आगे लेख में मैं आपके साथ ईमेल आईडी पता करने के 3 तरीके शेयर करूँगा। 

तो चलिये Meri Email ID Kya Hai जानते हैं।…


 🔎Table Of Contents




Mera Email ID Kya Hai | मेरा ईमेल आईडी क्या है 


आपने अपने स्मार्टफोन में पहले से कोई ईमेल आईडी बनाया था। जो अभी भी आपके फोन में लॉगिन हैं। तो इन Email Address की लिस्ट, मोबाइल की सेटिंग्स से पता कर सकते हैं। इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

1. मोबाइल में Settings ऐप ओपन करें।

2. अब सेटिंग्स में Accounts & sync सेटिंग्स में जाएं।
Note :- कुछ स्मार्टफोन की सेटिंग्स में आपको Accounts & sync के स्थान पर Users & accounts या Accounts का ऑप्शन मिलेगा। 



3. इसके बाद Google पर क्लिक करें।


बस इतना करते है, आपके मोबाइल में लॉगिन सभी Email ID का लिस्ट आपको मिल जायेगा। इस तरह आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में ईमेल आईडी देख सकते हैं। 



Is Mobile Ka Email ID Kya Hai | इस मोबाइल का ईमेल आईडी क्या है


आप अपने स्मार्टफोन में ईमेल आईडी लॉगिन करके भूल गए हैं। इसलिए आप पता करना चाहते हैं, कि आपके फोन का ईमेल आईडी क्या हैं। तो इसके लिए आप अपने Android स्मार्टफोन में आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

1. अपने फोन में Play Store ऐप ओपन करें। 

2. अब ऊपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिए। 



3. इसके बाद अपने फोन में लॉगिन सभी Email id देखने के लिए तीर के आइकॉन पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपके Phone में पहले से Login सभी Email ID का लिस्ट दिखाई देने लगेगा। आपका भी यह प्रश्न मेरा ईमेल आईडी क्या है मैं भूल गया हूं। तो इस तरीके से आप ईमेल आईडी पता कर सकते हैं।



Mera Email ID Kya Hai Kaise Pata Kare


आपने भी कभी अपना कोई ईमेल आईडी बनाया था। जिसे आप भूल गए। लेकिन अब आप उस Email ID को पता करना चाहते हैं। आपने वह ईमेल आईडी को किसी स्मार्टफोन में भी लॉगिन किया हुआ नही हैं। या फिर पहले से वह Email Address आपके स्मार्टफोन में लॉगिन था। लेकिन फोन को रिसेट करने से वह ईमेल आईडी आपके फोन से रिमूव हो गया है। तो ऐसी स्थिति में आप अपने Mobile Number से अपना ईमेल आईडी पता कर सकते हैं। 

जी हाँ!.. लेकिन इसके लिए आपको वह मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। जिससे आपने वह ईमेल आईडी बनाया था। अगर आपको वह मोबाइल नंबर याद हैं। और साथ ही वह सिम भी आपके पास हैं। तो मोबाइल नंबर से अपना Email Id पता करने का तरीका यहाँ लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हैं।👇



ईमेल आईडी पता करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


मेरा ईमेल आईडी क्या है? 

आप भी अपना Email id पता करना चाहते हैं। तो आप 2 तरीको से अपना ईमेल आईडी पता कर सकते हैं। जिसमें पहला अपने स्मार्टफोन में लॉगिन Email id को पता लगाने का तरीका और दूसरा मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी का पता लगाने का तरीका। आप इन दोनों तरीको को ऊपर लेख में सीख सकते हैं।

इस फोन की ईमेल आईडी क्या है?

इस मोबाइल यानी आप अपने स्मार्टफोन की ईमेल आईडी जानने के लिए फोन में Gmail ऐप को ओपन करें। इसके बाद ऊपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके स्मार्टफोन में लॉगिन सभी Email id दिखाई देने लगेगा।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज के इस लेख में आपके प्रश्न Mera Email ID Kya Hai का उत्तर मिल गया होगा। और आप यह भी समझ गए होंगे। कि Is Mobile Ka Email ID Kya Hai. अब आप ऊपर लेख में बताये गए तीनो में से अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके से अपना पुराना Email Address आसानी से पता कर सकते हैं। बाकी आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post