Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023 (सही तरीका)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, Instagram Par Username Kaise Change Kare. आपने भी अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय जानकारी नही होने पर गलत Username बना लिया है। जो की बहुत लंबा हैं और याद रखने में परेशानी होती है। या किसी अन्य वजह से आपको पुराना यूज़रनेम बिल्कुल पसंद नही आ रहा हैं। इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम का यूजर नेम चेंज करके नया यूज़रनेम रखना चाहते हैं।

लेकिन आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम बदलना नही आता हैं। तो इस लेख में आप Instagram Me Username Kaise Change Kare सीख जाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Instagram Ka Username Kaise Change Kare
Instagram Ka Username Kaise Change Kare 2023

आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं, तो आपने नया इंस्टाग्राम अकाउंट अवश्य बनाया होगा। New Instagram Account बनाते समय हमें नया Username बनाना होता हैं। प्रत्येक इंस्टाग्राम अकाउंट का एक यूनिक यूज़रनेम होता हैं। यह Username आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक में शामिल होता हैं। इंस्टाग्राम पर आपके यूनिक यूज़रनेम से लोग आपके इंस्टा अकाउंट को सर्च और टैग कर पाते हैं। 

इंस्टाग्राम App या वेबसाइट में आप अपने Instagram Account का Username और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं। आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय Defualt या लंबा यूज़रनेम बना दिया था। जिससे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम Proffisonal नही लगता हैं। तो आप इसे चेंज करके नया, छोटा और यूनिक यूज़रनेम रख सकते हैं। 

तो चलिए Instagram Account Ka Username Kaise Change Kare जानते हैं।…


Instagram Par Username Kaise Change Kare


इंस्टाग्राम ऐप्प में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम चेंज करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप में Login के ले। अब आगे के स्टेप्स को फॉलो करें। 

1. इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

2. अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।



3. इसके बाद Edit profile पर क्लिक करें।



4. अब अपने नाम के नीचे पुराने Username पर क्लिक करें।



5. अब पुराना यूज़रनेम डिलीट करके अपना नया यूजरनेम टाइप करें। अगर आपके स्क्रीन पर "The username is not available." का मैसेज दिखाई देता हैं। तो ऐसे में नए यूज़रनेम में नंबर और लेटर ऐड करके देखें। 
Note :- आप वर्तमान में अपना यूजरनेम चेंज करते हैं। तो भविष्य में आप 14 दिनों के बाद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username बदल सकते हैं।


6. अब ऊपर सही टिक (√) पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम बदल जायेगा। अब अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोई मेंशन करना चाहे, तो वह आपके नया इंस्टाग्राम यूजरनेम का प्रयोग करेगा। तभी वह फायदा करेगा। 

ये भी पढ़े:

Post a Comment

Previous Post Next Post