WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आप ATM Se Paise Kaise Nikale जानना चाहते हैं। तो इस लेख में आप ATM Machine Se Paise Kaise Nikale स्टेप बाय स्टेप सीख जाएंगे। वर्तमान समय लोग अपने पैसे को बैंक में जमा करके रखते हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी बैंक में नया खाता ओपन कराता हैं। तो वह ATM कार्ड अवश्य प्राप्त करना चाहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज टेक्नोलॉजी के जमाने मे खाताधारक बैंक में पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन में लगना पसंद नही करते हैं। और अपने समय की बचत करना चाहते हैं।
इसलिए बैंक अपने खाताधारकों को ATM Card की सुविधा प्रदान करती हैं। ताकि खाताधारक अपने जरूरत के समय नजदीकी ATM से पैसे निकाल सकें। आजकल तो एटीएम कार्ड की सहायता से Online पैसे भेजना और निकलना, शॉपिंग करना आसान हो गया हैं। यदि आप गूगल पे, फोन पे, इंटरनेट बैंकिंग आदि सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं। तो आपके पास ATM कार्ड होना जरूरी हैं।
तो क्या आपने भी अपने बैंक से ATM कार्ड यानी Debit Card के लिए अप्लाई किया था। और अब आपका एटीएम कार्ड बनकर आ गया है। यानी आपका डेबिट कार्ड एक्टिवेट हो गया हैं। इसलिए आप पहली बार अपने डेबिट कार्ड से पैसे निकलना चाहते हैं। लेकिन आपको ATM से पैसे निकलने का तरीका मालूम नही हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस लेख में आप Atm Se Paise Kaise Nikalte Hain सीख जाएंगे।
लेकिन इससे पहले आपको ATM से पैसे निकलते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नही तो आपको आगे चलकर प्रॉब्लम हो सकता हैं। इसलिए कुछ जरूरी बातों को समझ लीजिए।
🔎Table Of Contents
ATM से पैसे निकालते समय ध्यान देने योग्य बातें
आप पहली बार ATM मशीन से पैसे निकाल रहे हैं। तो आपको किसी भी बैंक जैसे:- SBI, Bank of Baroda, Bank of India, Central Bank आदि के ATM से पैसे निकालने का तरीका बहुत आसान हैं। लेकिन एटीएम से पैसे सुरक्षित निकालने के लिए आप यहाँ बताये गए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखें। आपका बैंक खाता साफ हो सकता हैं।
1. जब भी आप ATM मशीन से पैसे निकाल रहे हो, तो ध्यान रखें कि आपके अलावे एटीएम रूम में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद ना हो। यदि कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके ATM कार्ड से पैसे निकालते समय हैं, तो उसे रूम से बाहर जाने को कहें। ना मानें तो पास मौजूद सेक्युरिटी गार्ड से शिकायत करें।
2. वैसे तो इस लेख में आपको एटीएम से पैसे कैसे निकले Step by Step बताया है। जिससे आपको पैसे निकालने के लिए किसी की मदद लेने की जरूरत नही पड़ेगी। लेकिन फिर भी आपको जरूरत पड़ती हैं। तो किसी अंजान व्यक्ति से मदत लेने से बचें।
3. अपना ATM कार्ड किसी को ना दे। और पैसे निकालते वक्त एटीएम से सटकर, अपने हाथों से झाँककर अपना ATM PIN दर्ज करें। ताकि कोई भी व्यक्ति आपके एटीएम पिन को ना देख सकें।
4. अगर एटीएम से पैसे निकालने के लिए किसी व्यक्ति की सहायता ले रहे हैं। तो ATM Machine में अपना कार्ड स्वयं डालें। और डेबिट कार्ड का PIN डालते समय उस व्यक्ति को दूसरी ओर देखने को कहें।
हमें विश्वास है, आप इन बातों का ध्यान अवश्य रखेंगे। तो चलिये ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain पूरा स्टेप सीखते हैं।....
ये भी पढ़े:- Paytm में ATM कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
ATM Se Paise Kaise Nikale | एटीएम से पैसे कैसे निकाले
किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलना इतना मुश्किल नही होता, जितना लोग समझते हैं। मैंने पहली बार जब ATM से पैसे निकाला था। तो मुझे क्या परेशानी हुई थी, मैं समझ सकता हूँ। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि मैं यहाँ आपको ATM कार्ड से पैसे निकालने का आसान तरीका बता रहा हूँ। तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले ATM में अपना डेबिट कार्ड डालें। ATM के स्लॉट में डेबिट कार्ड डालने का तरीका यह है कि आपके एटीएम कार्ड में लगा गोल्डन चिप ऊपर और आगे की ओर होना चाहिए।
Step 2. अब कुछ एटीएम में ATM कार्ड तुरंत निकल जाता हैं। यदि नही निकल रहा है, तो बिना घबराएं अपने डेबिट कार्ड को ऐसे ही लगा रहने दे। पैसे निकालने की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निकल जायेगा।
Step 3. अब हिंदी और English भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा। आप जो भी लैंग्वेज सेलेक्ट करना चाहते हैं, उस ऑप्शन के पास वाले बटन पर क्लिक करें। यदि स्क्रीनटच वाला एटीएम हैं। तो उस भाषा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. फिर 10 और 99 के बीच आने वाला कोई दो अंको की संख्या टाइप करें जैसे :- 25, 17, 80 आदि और Yes का ऑप्शन चुनें।
Step 5. इसके बाद Please Enter Your PIN में अपने ATM कार्ड के 4 डिजिट का PIN दर्ज करें और PIN Generation बटन पर क्लिक करें।
Step 6. अब एटीएम से कैश निकालने के लिए BANKING के बटन पर क्लिक करके WITHDRAWAL का ऑप्शन चुनें।
Step 7. इसके बाद अपने बैंक का खाता टाइप KCC, CURRENT, SAVINGs में से कोई एक चुनें। वैसे अधिकतर लोगों का खाता सेविंग्स होता हैं। इसलिए SAVINGs पर क्लिक करें।
Step 8. अब Please Enter Amount. का मैसेज डिस्प्ले होगा। जिसमे आप अपने खाते से जितनी राशि (Amount) निकलना चाहते हैं। वह राशि दर्ज करके Yes पर क्लिक करें।
बस इन स्टेप्स को करते ही कुछ सेकंड में ATM से पैसा निकल जाएगा। जिसे कलेक्ट कर ले। साथ ही इस लेन-देन का रसीद प्राप्त होगा। यह रसीद में आपके अकाउंट की कुछ डिटेल होता है। इसलिए इसे इधर उधर ना फेंके। बल्कि अपने पास रख ले। और अब अपना ATM कार्ड एटीएम से निकाल लें। और आखिर में लाल रंग के कैंसल बटन दबाएं।
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale
दोस्तों! अगर आप State Bank के एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं। तो मैंने ऊपर लेख में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से ही पैसे निकालने का तरीका बताया हैं। आप यह वीडियो में भी देख सकते हैं।
Video Credit :- SP HELP TECHNICAL
ये भी पढ़े:- मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
ATM से पैसे निकालने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
पहली बार एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
क्या आप पहली बार एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं। तो आपको पैसे निकालते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। नही तो बाद में प्रॉब्लम हो सकता हैं। अब आपके पास ATM कार्ड और पिन हैं। तो पैसे निकालने के लिए एटीएम स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड सही तरीके से डालें। इसके बाद आगे के स्टेप्स को ऊपर लेख में पढ़ें।
किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकले?
आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। सभी मे तरीका लगभग समान ही है। तो एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें, फिर भाषा चुनें। फिर एटीएम PIN डाले। इसके बाद BANKING >> WITHDRAWAL में जाकर अपना खाता टाइप चुने। अंत मे राशि दर्ज करके YES के बटन पर क्लिक करें। अब पैसा निकाल जाएगा।
ATM का Full Form क्या होता हैं?
एटीएम का यूज तो बहुत से लोग करते हैं। लेकिन सभी को ATM का फुल फॉर्म मालूम नही होता हैं। बैंकिंग में ATM का फुल फॉर्म "Automated Teller Machine" होता हैं।
ये भी पढ़े:
आपने क्या सीखा [Conclusion]
आपने पहले कभी भी एटीएम से पैसे नही निकाला हैं। तो यह कोई बहुत बड़ा काम नही हैं। जो कि आप इसके लिए परेशान हो। आपने लेख में ATM Se Paise Kaise Nikale पढ़ ही लिया हैं। किसी भी बैंक चाहे Sbi, PNB, Axis Bank, HDFC Bank आदि का ATM हो, सभी में पैसा निकलना आसान हैं।
लेकिन हाँ!.. मैंने पैसे निकालने से पहले जो ध्यान देने वाली बातें या सावधानी बताया है, वह अवश्य याद रखें। आजकल बैंक से जुड़े बहुत से फ्रॉड कॉल आते हैं। इसमें आप अपने ATM की डिटेल, PIN, ओटीपी जैसी जानकारी शेयर ना करें। आपको यह लेख पसंद तो हमे कमेंट में बताएं।