Instagram Business Account Ko Normal Kaise Kare (2023)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेंगे, Instagram Business Account Ko Normal Kaise Kare. आपने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Insights देखने, अपने इंस्टाग्राम Post पर ऐड चलाने के लिए, इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Contact Button लगाने आदि किसी कारण से अपने Personal Instagram Account को Business या Professional Account में कन्वर्ट कर दिया था। जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Professional Dashboard का Tool आ गया हैं। 

Instagram Business Account ko Normal Kaise
Instagram Business Account ko Normal Kaise Kare 2023

जिसे आप आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटाना चाहते हैं। या फिर आप अपने इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट को Private करना चाहते हैं। इन्ही कारणों से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Normal यानी Personal अकाउंट में बदलना चाहते हैं। तो इस लेख में आप Professional यानी Instagram Business Account Ko Personal Account Kaise Banaye सीख जाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 


Instagram Business Account ko Normal Kaise Kare


आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को नॉर्मल अकाउंट में कन्वर्ट करते हैं। तो इससे आपको अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट करना तो आसान हो जायेगा। लेकिन बिज़नेस अकाउंट पर मिलने वाली सुविधा, आपके अकाउंट से हट जायेगा। तो इंस्टाग्राम Business Account को Normal Account में Convert करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।


1. Instagram ऐप को ओपन करके नीचे Profile Photo पर क्लिक करें।



2. इसके बाद ऊपर दाहिने तरफ Three Line पर क्लिक करें।



3. अब नीचे Settings and privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।



4. फिर यहाँ आपको For professionals सेक्शन में Creator tools and controls पर क्लिक करना हैं।



5. इसके बाद Switch account type पर क्लिक कीजिए।



6. अब अकाउंट को Normal यानी Personal में कन्वर्ट करने के लिए Switch to personal account के ऑप्शन पर क्लिक करें।



7. इसके बाद कन्फर्म करने के लिए, फिर से Switch to personal account पर क्लिक करें। 


बस इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम Business अकाउंट, Personal यानी Normal अकाउंट में बदल जायेगा। जिससे अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट भी कर सकते हैं। आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे शेयर अवश्य करें।

ये भी पढ़े:

Post a Comment

Previous Post Next Post