Instagram Account Deactivate Kaise Kare 2023 - सिर्फ 2 मिनट में।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily delete यानी Disable करना चाहते हैं। यदि हाँ!.. तो आज का यह लेख Instagram Account Deactivate Kaise Kare आपके बहुत काम आएगा। आज के समय मे इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जिसे आज लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स उपयोग करते हैं। 

आपका भी इंस्टाग्राम पर फोटो, Reels देखते देखते काफी समय बर्बाद हो जाता हैं। तो ऐसे आप अपने Instagram ID को Temporary Deactivate कर सकते हैं। 

Instagram Account Deactivate Kaise Kare
Instagram Account Deactivate Kaise Kare 2023


आपने भी इंस्टाग्राम पर अपने फोटो, वीडियो शेयर करने। अपने दोस्तों से Online जुड़े रहने और DM में किसी अन्य इंस्टाग्राम यूजर से चैटिंग करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। लेकिन अब आपको इंस्टा पर मीम्स और Reels देखने की लत लग गयी हैं। जिस वजह से ना चाहते हुए भी आपका काफी समय बर्बाद हो रहा हैं। जिससे आप अपने काम पर भी ध्यान नही दे पा रहे हैं। इसलिए आप इंस्टाग्राम का उपयोग करने की लत से बचना चाहते हैं।

तो ऐसे में आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए (Permanently) डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इससे आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल के साथ साथ आपके पोस्ट, फॉलोअर्स आदि सभी डिलीट हो जाएगा। ऐसे में आप अपने इंस्टा ID को परमानेंटली डिलीट नही करना चाहते हैं। तो ऐसे में आपके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Delete यानी Deactivate करना अच्छा होगा। ऐसा क्यों कह रहा हूँ? यानी इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करने से क्या होता हैं।

और Mobile में Instagram ID Deactivate Kaise Kare 2023 चलिये जानते हैं।…



Instagram Account Deactivate Karne Se Kya Hota Hai


आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल Hide हो जाता हैं। यानी कोई भी आपको इंस्टाग्राम पर आपके इंस्टा Username या Name से सर्च करता हैं। तो आपका अकाउंट दिखाई नही देता हैं। साथ ही आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अन्य जिन भी दूसरे लोगों के Instagram ID को फॉलो किया हैं। तो वहाँ से भी आपका अकाउंट छिप जाता है।

आपने इंस्टाग्राम पर दूसरों के फोटो, Reels आदि पर लाइक, कमेंट आदि किया हैं। तो उन फोटो, रील्स में आपका Like और Comment भी Hide हो जाता हैं। आपने इंस्टाग्राम पर DM में किसी से चैटिंग किया हैं। तो उस चैटिंग में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के Username और Name के स्थान पर क्रमशः Instagram User और Instagram दिखाई देता हैं। यानी भी आपका प्रोफाइल Hide रहता हैं।

अगर कोई आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक ब्रॉउजर में सर्च करता हैं। तो वहाँ Sorry, this page isn't available. मैसेज दिखाई देता हैं। यानी Instagram Account Disable करने से ब्रॉउजर में भी आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखाई नही देता हैं। लेकिन जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन करके अपने अकाउंट को Reactivate करते हैं। तो आपका इंस्टा अकाउंट पर सब कुछ पहले जैसा हो जाता हैं। 



Instagram Account Deactivate Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें


आप भी इंस्टाग्राम पर कुछ समय के लिए गायब होने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Delete यानी Deactivate करना चाहते हैं। तो आप Instagram App में अपना अकाउंट डीएक्टिवेट नही कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ब्रॉउजर में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Login करना होगा। अब आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।


1. ब्रॉउजर में instagram.com सर्च करें।

2. अब Log In पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username और Password डालकर लॉगिन करें।
Note :- अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं। तो पासवर्ड पता करने के लिए यह लेख 👉 इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे देखें? अवश्य पढ़ें।



3. फिर नीचे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।



4. अब ऊपर Edit Profile में जाएं।



5. इसके बाद नीचे Temporarily deactivate my account पर क्लिक करें।



6. फिर Why are you deactivating your account? के नीचे बॉक्स में अपने इंस्टा अकाउंट डिसेबल करने का कोई कारण (जैसे:- Too busy/too distracting) चुनें।



7. अब To continue, please re-entry your password के नीचे बॉक्स में अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालें।



8. इसके बाद नीचे Temporarily Deactivate Account बटन पर क्लिक करें।



9. अब पॉपअप में Yes पर क्लिक करें।


बस इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate हो जाएगा। यानी अब इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफाइल गायब हो जाएगा। ध्यान रहे, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सप्ताह में एक ही बार Deactivate कर सकते हैं। आप जब भी चाहे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का आईडी, पासवर्ड डालकर अपने को पुनः Reactivate कर सकते हैं।




Instagram Account Ko Temporary Delete Kaise Kare


आपको ऊपर लेख में इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने का तरीका लंबा लगता हैं। तो ऐसे में अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username और Password याद हैं। तो यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary Delete यानी Deactivate कर सकते हैं। इसके लिए यहाँ नीचे Instagram Account Deactivate लिंक पर क्लिक करें। 👇



अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username और Password डालकर Login पर क्लिक करें। इसके बाद लेख में ऊपर बताया स्टेप 6, 7, 8, 9 को फॉलो करें। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary Delete हो जाएगा।



Instagram Account Temporarily deactivate करने से जुड़े प्रश्न (FAQs)


इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए ऊपर लेख में Instagram Account Deactivate लिंक पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें। अब अकाउंट डिलीट करने का कोई कारण चुनें और पासवर्ड डालें। इसके बाद नीचे Temporary Deactivate Account पर क्लिक करके Yes पर क्लिक करें। 


इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करने से क्या होता हैं?

इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट नही होता हैं। बल्कि इंस्टाग्राम से आपका इंस्टा प्रोफाइल गायब हो जाता हैं। इसे Reactivate करके आप पुनः वापस भी ला सकते हैं। 


Deactivate Instagram Account Ko Activate Kaise Kare 

आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया हैं। तो इसे Activate करने के लिए Instagram App में अपने इंस्टाग्राम का यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। बस इतना करते ही आपका इंस्टा आईडी पुनः एक्टिवेट हो जाएगा।

ये भी पढ़े:

आपने क्या सीखा [Conclusion]

तो दोस्तों! आशा करता हूँ, आज के इस लेख में आप Instagram ID Deactivate Kaise Kare सीख गए होंगे। आपने इंस्टाग्राम पर कोई दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हैं या फिर डिस्ट्रैक्शन आदि कारणों से अपने Instagram Account Disable करना चाहते हैं। तो इसके लिए मैंने आपको ऊपर लेख में 2 तरीके बताएं हैं। 

आप किसी भी तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Delete कर सकते हैं। दोनो ही तरीकों में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड याद होना चाहिए। अगर आपको यह लेख Instagram Account Deactivate Karne Ka Tarika पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post