WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
नमस्कार दोस्तों! आज लेख में आप जानेंगें, Threads Account Delete Kaise Kare. इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प की पैरेंट कंपनी मेटा द्वारा ट्विटर की तरह ही एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया हैं। जिसे लोग Threads, an Instagram app के नाम से जानते हैं। इस Instagram Threads ऐप का यूज करने के लिए लोग अपना थ्रेड्स अकाउंट बना रहे हैं। Threads अकाउंट को सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट से ही बनाया जा सकता हैं। अपने भी अपने इंस्टाग्राम आईडी से Threads Account बनाया हैं। जिसपर आप अपने विचार यानी Thread शेयर करते हैं। लेकिन किसी कारणवश, अब आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट (Permanently Delete) करना चाहते हैं। लेकिन आपको अपने थ्रेड्स अकाउंट में, अकाउंट को डिलीट करने का कोई फीचर नही मिल रहा हैं। ऐसे में आप Threads Account Delete Kaise Kare Permanently जानना चाहते हैं। तो आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Instagram Threads Account Delete Kaise Kare
दोस्तों! आप जानते हैं, कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स अकाउंट को सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट से ही बनाया जा सकता हैं। इसके अलावे फिलहाल Threads पर अकाउंट बनाने के लिए कोई अन्य विकल्प (जैसे :- मोबाइल नंबर, ईमेल id आदि) मौजूद नही हैं। अगर आप सिर्फ अपने थ्रेड्स अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने की सोच रहे हैं। तो फिलहाल Threads पर ऐसा कोई फीचर नही हैं। जब आप अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपना थ्रेड्स अकाउंट बनाते हैं। तो आपका Threads अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक हो जाता हैं।
ऐसे में अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो इससे आपका थ्रेड्स अकाउंट भी हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा। लेकिन मैं जानता हूँ, कि बहुत से यूजर्स अपने Threads Account को डिलीट करने के लिए, अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट नही करना चाहेंगे। और Threads पर भी फिलहाल अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नही हैं। तो ऐसी परिस्थिति में आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को Temporary Delete कर सकते हैं। जी हाँ!.. थ्रेड्स पर अकाउंट को टेम्पररी डिलीट यानी Deactivate करने का फीचर मिलता हैं।
जिससे अगर आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देते हैं। तो Threads पर आपका थ्रेड्स प्रोफाइल, Threads, Replies, Likes ये सब Hide हो जाते हैं। डीएक्टिवेट करने के बाद, जब तक आप अपने थ्रेड्स प्रोफाइल को पुनः लॉगिन यानी Reactivate नही करते हैं। तब तक थ्रेड्स पर आपका प्रोफाइल, रिप्लाईस, थ्रेड्स, लाइक्स दिखाई नही देता हैं। थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट करने से, आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नही होता हैं। जिससे आप बाद में अपने थ्रेड्स अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करके उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर कौन सा Trend चल रहा हैं?
Threads Account Deactivate Kaise Kare
थ्रेड्स अकाउंट डीएक्टिवेट करने से, आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता हैं। तो दोस्तों, अब आप भी अपने थ्रेड्स अकाउंट को टेम्पररी डिलीट यानी डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले Threads App में आपका अकाउंट लॉगिन करें। अगर अपना Threads अकाउंट Login किया हुआ हैं। तो Deactivate करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।
1. Threads ऐप ओपन करें।
2. अब नीचे Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
3. फिर अपने थ्रेड्स प्रोफाइल फोटो के ऊपर डबल लाइन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Accounts सेटिंग्स में जाएं।
5. अब थ्रेड्स अकाउंट टेम्पररी डिलीट करने के लिए Deactivate profile पर क्लिक करें।
6. इसके बाद नीचे Deactivate Threads profile बटन पर क्लिक करें।
7. अब कन्फर्म करने के लिए Deactivate का ऑप्शन चुनें।
बस इतना करते ही आपका थ्रेड्स अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा। और Deactivate होते ही, Threads App से आपका अकाउंट Logout हो जायेगा। जिसे आप बाद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करके पुनः Activate कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर ग्रुप कैसे बनायें?
बिना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किये Threads Account हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
आप भी बिना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किये थ्रेड्स अकाउंट को Permanently Delete करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना होगा। क्योंकि Without Instagram Delete किए Threads अकाउंट को डिलीट करने का फिलहाल कोई फीचर उपलब्ध नही है। लेकिन हाँ!.. अगर आप Threads से अपने Threads पोस्ट, Likes, Profile, Replies आदि Hide करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप अपने Threads अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं। Threads अकाउंट डिएक्टिवेट करने का तरीका, आप ऊपर लेख में पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़े